PAK vs ENG : साजिद-नोमान की जोड़ी से पाकिस्तान ने अंग्रेजों को 9 विकेट से रौंदा, 18 साल बाद इंग्लैंड के सामने घर में जीती टेस्ट सीरीज

PAK vs ENG : साजिद-नोमान की जोड़ी से पाकिस्तान ने अंग्रेजों को 9 विकेट से रौंदा, 18 साल बाद इंग्लैंड के सामने घर में जीती टेस्ट सीरीज
पाकिस्तान टीम के साथ साजिद खान और नोमान अली

Highlights:

PAK vs ENG : पाकिस्तान ने जीती टेस्ट सीरीज

PAK vs ENG : इंग्लैंड को घर में 9 विकेट से रौंदा

PAK vs ENG : पाकिस्तान ने मुल्तान में पहला टेस्ट मैच हारने के बाद इंग्लैंड के सामने टेस्ट टीम में बड़ा बदलाव किया. पाकिस्तान टीम के मैनेजमेंट ने पहला टेस्ट हारने के बाद साजिद खान (10 विकेट) और नोमान अली (9 विकेट) के रूप में दो स्पिनरों को टीम में शामिल किया. इन दोनों स्पिनरों ने मिलकर इंग्लैंड के बैजबॉल को खत्म कर दिया. रावलपिंडी टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी को साजिद खान और नोमन अली ने मिलकर 112 पर समेट दिया. जिससे पाकिस्तान को चेज करने एक लिए सिर्फ 36 रन का ही लक्ष्य मिला और उसने आसानी से 9 विकेट से जीत हासिल कर ली. इसके साथ ही पाकिस्तान ने 2-1 से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में कब्ज़ा जमाया और इंग्लैंड को साल 2005-06 के बाद पहली बार अपने घर में हराया. साजिद ने तीसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट तो नोमन अली ने 9 विकेट अपने नाम किए. 


साजिद और नोमान के आगे 112 पर सिमटी इंग्लैंड 


दरअसल, इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 77  रन से पीछे हो गई थी. इसके जवाब में दूसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड के 24 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. तभी तीसरे दिन भी इंग्लैंड के विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं और साजिद व नोमान ने मिलकर उनकी दूसरी पारी को सिर्फ 112 रन पर समेट दिया.साजिद ने दूसरी पारी में चार विकेट तो नोमान अली ने छह विकेट दूसरी पारी में अपने नाम किए. जिससे पाकिस्तान को जीत के लिए सिर्फ 36 रन का लक्ष्य मिला था. 

पाकिस्तान ने 19 गेंद में जीता टेस्ट मैच 


36 रन का लक्ष्य मिलने के बाद पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब (5) जल्दी चलते बने. जबकि इसके अलावा पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने छह गेंद में ही 23 रन बनाकर टीम को 3.1 ओवर में 9 विकेट से दिला डाली. इस तरह पाकिस्तान ने तीन साल बाद जहां पहली टेस्ट सीरीज जीती. वहीं इंग्लैंड की टीम को घर में 18 साल बाद हराया है. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 267 रन ही बना सकी थी. जबकि इसके जवाब में पाकिस्तान के लिए साउद शकील ने 223 गेंदों में 5 चौके से 134 रन की पारी खेली. शकील की पारी से पाकिस्तान ने पहली पारी में 344 रन बनाने के साथ 77 रन की बढ़त हासिल की और इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया था.