PAK vs ENG: इंग्लैंड ने हार के बाद प्लेइंग इलेवन बदली, पाकिस्तानी चाल को नाकाम करने के लिए उठाया यह कदम

PAK vs ENG: इंग्लैंड ने हार के बाद प्लेइंग इलेवन बदली, पाकिस्तानी चाल को नाकाम करने के लिए उठाया यह कदम
Pakistan vs England 1st Test 2024 Day 5 Highlights

Highlights:

बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम में तीन स्पिनर्स शामिल किए गए हैं.

लेग स्पिनर रेहान अहमद को पहली बार इस सीरीज में खिलाया जा रहा है.

PAK vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया. रावलपिंडी में होने वाले मुकाबले में पिच स्पिनर्स को मदद करेगी. ऐसे में बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम में तीन स्पिनर्स शामिल किए गए हैं. लेग स्पिनर रेहान अहमद को पहली बार इस सीरीज में खिलाया जा रहा है. उनके अलावा शोएब बशीर और जैक लीच बाकी दो स्पिनर होंगे. तेज गेंदबाज गस एटकिंसन की वापसी हुई है. ऐसे में ब्रायडन कार्स और मैथ्यू पॉट्स को बाहर किया गया है. तीसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से खेला जाएगा. अभी दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबर है. 

पाकिस्तान ने मुल्तान में पहला टेस्ट हारने के बाद स्पिन की मददगार पिच बनाने का फैसला किया. इसका फायदा उसे दूसरे टेस्ट में मिला जहां उसने 152 रन से जीत दर्ज की. अब आखिरी टेस्ट में भी भी रैंक टर्नर का दांव ही चला जाएगा. इसके लिए पिच को पूरी तरह से सुखाया जा रहा है. इसके लिए बड़े-बड़े पंखों की मदद ली जा रही है. यही वजह है कि इंग्लैंड ने सीरीज में पहली बार तीन स्पिनर के साथ उतरने का फैसला किया है.

रेहान ने पाकिस्तान में ही किया था टेस्ट डेब्यू

 

रेहान अहमद ने 2022 में पाकिस्तान दौरे से ही टेस्ट करियर का आगाज किया था. तब उन्होंने कराची में खेले गए टेस्ट में दूसरी पारी में 48 रन देकर पांच विकेट के लिए थे. इससे इंग्लैंड ने आठ विकेट से मैच जीता था. लेकिन फरवरी 2024 में भारत दौरे पर खेलने के बाद से वे इंग्लैंड की टेस्ट प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो पाए. भारत दौरे पर वे 11 की औसत से 11 विकेट ही ले सके थे.

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

 

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, रेहान अहमद, जैक लीच, शोएब बशीर.