विराट कोहली का नाम लेकर बाबर आजम के बचाव में उतरे फखर जमां को फैंस ने लताड़ा, जानिए ऐसा क्या कहा कि मचा हंगामा ?

विराट कोहली का नाम लेकर बाबर आजम के बचाव में उतरे फखर जमां को फैंस ने लताड़ा, जानिए ऐसा क्या कहा कि मचा हंगामा ?
Babar Azam and Fakhar Zaman

Highlights:

Babar Azam : बाबर आजम हुए पाकिस्तान से बाहर

Babar Azam : फखर जमां पर बसे फैंस

Babar Azam : मुल्तान के मैदान में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले पाकिस्तान टीम के मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला किया. इंग्लैंड के सामने दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच की पाकिस्तान टीम से बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम अफरीदी को बाहर का रास्ता दिखाया गया. इस बीच पाकिस्तान के धाकड़ और अनुभवी बल्लेबाज फखर जमां ने सोशल मीडिया में बाबर आजम के समर्थन में विराट कोहली का नाम लेकर बड़ा बयान दिया. जो फैंस को रास नहीं आया और जमां को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. 


फखर जमां ने बाबर को लेकर क्या कहा ?

पाकिस्तान के फखर जमां ने बाबर आजम के समर्थन में एक्स हैंडल पर लिखा, 

बाबर आजम को पाकिस्तान की टीम से बाहर करने की सलाह को सुनना मेरे लिए थोड़ा चिंताजनक है. भारत ने साल 2020 से साल 2023 के दौरान जब विराट कोहली खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. उस दौरान कभी भी उनको बेंच पर नहीं बिठाया. कोहली का तब औसत 19.33, 28.21 और 26.50 का था. लेकिन हम अपने प्रमुख बल्लेबाज को बाहर करने पर बात कर रहे हैं. वह पाकिस्तान के अब तक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं और इससे टीम में नकरात्मक संदेश जा रहा है. पैनिक बटन दबाने से बचने का अभी भी समय है. हमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों को कमतर आंकने की बजाए, उनका समर्थन करना चाहिए. 

फखर जमां पर बसे फैंस 


फखर जमां की यही बात सोशल मीडिया पर फैंस को रास नहीं आई. एक यूजर ने लिखा कि मैं आपकी बात से सहमत हूं लेकिन भारत उस समय भी जीत रहा था और पाकिस्तान टीम हार रही है. ऐसे में बदलाव की हमें अधिक जरूरत है. इसके अलावा भी अंत कई फैंस ने अपना गुस्सा फखर जमां के प्रति जाहिर किया. 


बाबर आजम हुए बाहर 

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बात करें तो उसने फखर जमां के ट्वीट के बावजूद अब टेस्ट क्रिकेट टीम में बदला बदलाव किया है. साल 2022 में बाबर ने टेस्ट क्रिकेट में पिछली बार फिफ्टी प्लस स्कोर किया था. इसके बाद से लगातार 9 टेस्ट में वह 50 रन की पारी भी नहीं खेल सके हैं. यही कारण है कि पाकिस्तान के मैनेजमेंट ने अब इंग्लैंड के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों से बाबर आजम को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.