WTC Points Table : भारत और न्यूजीलैंड के बीच जहां पुणे के मैदान में टीम इंडिया को जीत के लिए 359 रन का लक्ष्य मिला. वहीं पाकिस्तान ने इंग्लैंड को जैसे ही रावलपिंडी के मैदान के होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में हराया. इसके साथ ही इंग्लैंड के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जाने का रास्ता लगभग बंद हो गया. वहीं पाकिस्तान ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत के साथ एक स्थान की छलांग लगाई है.
इंग्लैंड की टीम फाइनल से लगभग बाहर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 अंकतालिका पर नजर डालें तो इंग्लैंड पर जीत के बाद पाकिस्तान की टीम 10 टेस्ट मैचों में चार जीत से अब आठवें स्थान से 33.33 जीत प्रतिशत के साथ सातवें स्थान पर आ गई है. वहीं इंग्लैंड की टीम अब फाइनल में जगह बनाने की रेस से बाहर हो चुकी है. इंग्लैंड की टीम अभी तक 19 टेस्ट मैचों में 9 जीत के साथ 40.79 जीत प्रतिशत के साथ छठे स्थान पर है. अब इंग्लैंड को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इंग्लैंड की टीम अगर तीनो टेस्ट मैच जीत भी लेती है तो भी वह फाइनल में जगह से काफी दूर रहने वाली है.
पाकिस्तान को हर हाल में दर्ज करनी होगी जीत
वहीं पाकिस्तान की बात करें तो अब उसे अब साउथ अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज और उसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलने हैं. ऐसे में पाकिस्तान टीम को अगर फाइनल के लिए दवा ठोकना है तो चारों टेस्ट मैच जीतने होंगे.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका :-