इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 दिन बाद से नया नियम लागू, 60 सेकेंड में शुरू करना होगा ओवर, गलती की तो मिलेगी बड़ी सजा

इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 दिन बाद से नया नियम लागू, 60 सेकेंड में शुरू करना होगा ओवर, गलती की तो मिलेगी बड़ी सजा
वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 की सीरीज 13 दिसंबर से शुरू होगी.

Story Highlights:

स्टॉप क्लॉक नियम इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज टी20 सीरीज से ट्रायल के तौर पर लागू होगा.

स्टॉप क्लॉक नियम का पालन नहीं होने पर पांच रन की पेनल्टी का प्रावधान है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया नियम लागू होने जा रहा है. इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच टी20 सीरीज से इसका आगाज होगा. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने यह जानकारी दी. इसके तहत स्टॉप क्लॉक को ट्रायल के तौर पर टी20 इंटरनेशनल में आजमाया जाएगा. इस नियम के तहत पहला मैच 13 दिसंबर को बारबडोस में खेला जाएगा. इसके जरिए आईसीसी खेल में तेजी लाना चाहती है और बेवजह समय खराब करने पर लगाम लगाना चाहती है. आगे जानिए क्या है क्रिकेट का स्टॉप क्लॉक नियम.

स्टॉप क्लॉक नियम को दिसंबर से अप्रैल 2024 के बीच छह महीने के लिए ट्रायल बेसिस पर आजमाया जाएगा. इस नियम के तहत ओवर्स के दौरान लगने वाले समय पर निगरानी रखने के लिए घड़ी की मदद ली जाएगी. जैसे ही कोई ओवर शुरू होगा अंपायर घड़ी चालू करेंगे और देखेंगे कि दूसरे ओवर के शुरू होने के बीच कितना समय लिया गया. नियम के अनुसार 60 सेकेंड यानी एक मिनट के अंदर अगला ओवर शुरू हो जाना चाहिए. अगर बॉलिंग टीम एक पारी के दौरान तीसरी बार भी तय समय में ओवर शुरू नहीं कर पाती है तब उसे सजा मिलेगी. इसके तहत पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी. हालांकि इससे पहले दो बार बॉलिंग टीम को चेतावनी भी दी जाएगी. इसके बाद ही पेनल्टी की कार्रवाई होगी.

 

ये भी पढ़ें

RCB में खेले दो सितारों ने केरल को किया तबाह, एक ने 12 चौके-छक्के से ठोका शतक, दूसरा बना विकेटवीर, राजस्थान 16 साल बाद सेमीफाइनल में

ट्रेविस हेड ने दी ग्‍लेन मैक्‍सवेल और मोहम्‍मद शमी को मात, वर्ल्‍ड कप फाइनल में भारत को दर्द देने वाले को मिला अवॉर्ड
युजवेंद्र चहल ने गेंदबाजी में लूटा मेला, फिरकी में फंसाए 4 बल्लेबाज, KKR के स्पिनर ने भी पलटा खेल