IND W vs ENG W: भारत ने इंग्लैंड को ढाई दिन के अंदर 347 रन से धूल चटाई, 9 साल बाद जीता टेस्ट, बनाया सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड

IND W vs ENG W: भारत ने इंग्लैंड को ढाई दिन के अंदर 347 रन से धूल चटाई, 9 साल बाद जीता टेस्ट, बनाया सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को बड़े अंतर से मात दी.

Highlights:

मुंबई में खेले गए टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 428 तो दूसरी पारी में छह विकेट पर 186 के स्कोर बनाए.

इंग्लैंड टीम 136 और 131 रन के स्कोर पर ही आउट हो गई.

भारतीय महिला टीम ने नौ साल बाद टेस्ट मैच जीता है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ इकलौता टेस्ट मैच जीत लिया है. मुंबई में खेले गए मुकाबले को उसने 347 रन से अपने नाम किया. यह महिला टेस्ट में किसी भी टीम की ओर से रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले श्रीलंका के नाम रिकॉर्ड था जिसने पाकिस्तान को 1998 में 309 रन से हराया था. पहली बार टीम इंडिया ने अपने घर में इंग्लिश टीम को टेस्ट में धूल चटाई है. इससे पहले दो बार उसने इंग्लैंड को उसके घर में मात दी थी. भारत से मिले 479 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 131 रन पर ही सिमट गई. दोनों ही पारियों में मेहमान टीम 150 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी. पहली पारी में इंग्लिश बल्लेबाज 136 रन बनाकर निपट गए थे. दूसरी पारी में भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने चार, पूजा वस्त्राकर ने तीन और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट लिए. भारत ने पहली पारी में 428 रन बनाए तो दूसरी पारी छह विकेट पर 186 रन बनाकर घोषित कर दी थी.

 

भारत ने महिला क्रिकेट में तीसरी बार इंग्लैंड को टेस्ट में धूल चटाई है. इस फॉर्मेट में उसे नौ साल बाद जीत मिली है. इस अवधि में भारतीय टीम ने दो टेस्ट खेले थे और दोनों ड्रॉ रहे थे. ये मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ हुए थे. भारत की आखिरी टेस्ट जीत साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2014 में थी. भारत ने पांचवीं बार टेस्ट सीरीज जीती है और इनमें से चार 2006 के बाद से आई है. टीम इंडिया इस फॉर्मेट में फरवरी 2006 के बाद से कोई मैच नहीं हारी है. आखिरी बार उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त मिली थी. तब से वह तीन बार इंग्लैंड और एक बार साउथ अफ्रीका को हरा चुकी है.

 

 

इंग्लैंड की दूसरी पारी में क्या हुआ

 

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के तीसरे दिन दूसरे दिन के स्कोर पर ही पारी घोषित कर दी. इससे इंग्लैंड को 479 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला. सॉफिया डंकली (15) और टैमी बोमोंट (17) ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन एक बार फिर रेणुका ठाकुर ने भारत को पहली कामयाबी दिलाई. उन्होंने बोमोंट को बोल्ड किया. इसके बाद पूजा ने लगातार दो गेंद में डंकली और नेट स्किवर को निपटाकर इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. इसके बाद भारतीय टीम ने कोई मौका नहीं दिया. इंग्लिश कप्तान हेदर नाइट (21) ने एक छोर से टक्कर देने की कोशिश की लेकिन दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरते रहे. 

 

 

पूजा ने नाइट को आउट किया तो दीप्ति ने डानी वायट (12) और एमी जोंस (5) को वापस भेजा. राजेश्वरी ने सॉफी एक्लेस्टन (10) का विकेट लेकर इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 83 कर दिया. इसके साथ ही भारत ने जीत की दहलीज पर कदम रख दिया. यह काम भी जल्द ही पूरा हुआ और दीप्ति ने केट क्रॉस (16) और लॉरेन फिलर (0) को बोल्ड किया और राजेश्वरी ने आखिरी विकेट चटकाकर भारत को जीत दिला दी.

 

भारत ने नहीं दिया फॉलो ऑन

 

इससे पहले भारत ने पहली पारी में 292 रन की बड़ी बढ़त लेने के बाद इंग्लैंड को फालोऑन करने की जगह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया. स्मृति मांधना (26) और शेफाली वर्मा (33) ने 61 रन की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दिलायी. इसके बाद इंग्लिश स्पिनर्स मुकाबले में आईं और उनके सामने भारतीय बल्लेबाजों को काफी दिक्कतें हुई. इससे 72 रन के अंदर भारत के छह विकेट गिर गए लेकिन हरमनप्रीत (44) और हरफनमौला वस्त्राकर (17) ने सातवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की. इससे भारत ने दबदबा बना लिया.  इंग्लैंड की ओर से चार्ली डीन (68 रन पर चार विकेट) और अनुभवी सोफी एक्लेस्टन (76 रन पर दो विकेट) ने सभी छह विकेट बांटे.

 

ये भी पढ़ें

IND W vs ENG W: भारत को लगा जबरदस्त झटका! डेब्यू टेस्ट में रिकॉर्डतोड़ फिफ्टी ठोकने वाली बल्लेबाज की अंगुली टूटी, मैच से बाहर

भारत के दो खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर, आरसीबी के इस क्रिकेटर को मिली जगह, कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव
बड़ी खबर: भारत के सात खिलाड़ियों के बॉलिंग एक्शन पर उठे सवाल, बीसीसीआई ने जारी किए नाम, दो पर लगा बैन