बड़ी खबर: भारत के सात खिलाड़ियों के बॉलिंग एक्शन पर उठे सवाल, बीसीसीआई ने जारी किए नाम, दो पर लगा बैन

बड़ी खबर: भारत के सात खिलाड़ियों के बॉलिंग एक्शन पर उठे सवाल, बीसीसीआई ने जारी किए नाम, दो पर लगा बैन
चेतन साकरिया (बीच में) ने भारत के लिए तीन इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

Story Highlights:

बीसीसीआई ने कर्नाटक के मनीष पांडे और केएल श्रीजीत को बॉलिंग से बैन कर दिया.

बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइज को संदिग्ध बॉलिंग एक्शन वाले खिलाड़ियों के बारे में बताया है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भारत के सात खिलाड़ियों के बॉलिंग एक्शन को कटघरे में रखा है. इनके अलावा दो को बॉलिंग से प्रतिबंधित कर दिया गया है. प्रतिबंधित लिस्ट में सबसे बड़ा नाम बाएं हाथ के पेसर चेतन साकरिया का है. वह घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र की ओर से खेलते हैं और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स व दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं. उन पर अभी बैन नहीं लगाया है लेकिन बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइज को यह जानकारी दी है. इससे लगता है कि यह गेंदबाज आईपीएल 2024 ऑक्शन में अनसॉल्ड रह सकता है. उन्होंने अपनी बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखी है. बीसीसीआई ने कर्नाटक के मनीष पांडे और केएल श्रीजीत को बॉलिंग से बैन कर दिया. यह दोनों पार्ट टाइम बॉलिंग कराते थे.

ये भी पढ़ें

क्या रोहित शर्मा IPL 2024 के बाद मुंबई इंडियंस का छोड़ देंगे साथ?
IND vs SA: भारतीय वनडे टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़ा फेरबदल, द्रविड़-लक्ष्मण नहीं इन दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी!