सूर्यकुमार यादव की नकल करने के चक्कर में इफ्तिखार अहमद की फजीहत, आउट होकर पवेलियन लौटा पाकिस्तानी बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव की नकल करने के चक्कर में इफ्तिखार अहमद की फजीहत, आउट होकर पवेलियन लौटा पाकिस्तानी बल्लेबाज
इफ्तिखार अहमद आउट होने के बाद

Story Highlights:

इफ़्तिख़ार अहमद ने खेला नो लुक शॉट

नो लुक शॉट पर बना इफ़्तिख़ार अहमद का मजाक

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के फैन हर जगह हैं. सभी मैदान पर उनके शॉट को कॉपी करना चाहते हैं. हर बल्लेबाज उनकी तरह फाइन लेग के ऊपर से छक्का लगाना चाहता है. लेकिन ऐसा करना सभी के बस की बात नहीं. पाकिस्तान के बल्लेबाज इफ़्तिख़ार अहमद ने हाल ही में फाइन लेग के ऊपर से नो लुक शॉट खेलने की कोशिश की. लेकिन इस शॉट पर वह अपना विकेट गवां बैठे. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनका काफी मजाक बन रहा है.

इफ़्तिख़ार अहमद की फजीहत

 

इफ़्तिख़ार अहमद इन दिनों ग्लोबल टी20 कनाडा 2024 में बांग्ला टाइगर्स मिसिसॉगा की ओर से खेल रहे हैं. इफ़्तिख़ार ने ग्लोबल टी20 कनाडा के अपने पहले मैच में बल्ले से कुछ ख़ास कमाल नहीं किया. ज़हूर खान की गेंद पर आउट होने से पहले वह दो चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन ही बना सके. इस दौरान उन्होंने 24 गेंदों का सामना किया. 190 रनों का पीछा करते हुए इफ़्तिख़ार अहमद को चौथे नंबर भेजा गया था. वह रन चेज के दौरान 7वें ओवर में क्रीज पर आए. इफ़्तिख़ार अहमद ने 18वें ओवर के दौरान जहूर खान के खिलाफ फाइन लेग पर नो-लुक शॉट खेलने का प्रयास किया. लेकिन वह इस कोशिश में आउट होकर पवेलियन लौट गए. जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

 

ये भी पढ़ें :- 

'आप स्‍क्‍वॉड में फिट खिलाड़ी...' राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर को भेजा स्‍पेशल मैसेज, पूर्व कोच ने नए कोच को दी दिल जीतने वाली बात, Video

IND vs SL: 'तो अभी कर लेंगे पूरा...', गौतम गंभीर के पछतावे वाले बयान पर कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने दिया तगड़ा

Paris Olympics 2024 के आगाज के साथ पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने भरा भारतीय खिलाड़ियों में जोश, कहा- हर खिलाड़ी...