टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के फैन हर जगह हैं. सभी मैदान पर उनके शॉट को कॉपी करना चाहते हैं. हर बल्लेबाज उनकी तरह फाइन लेग के ऊपर से छक्का लगाना चाहता है. लेकिन ऐसा करना सभी के बस की बात नहीं. पाकिस्तान के बल्लेबाज इफ़्तिख़ार अहमद ने हाल ही में फाइन लेग के ऊपर से नो लुक शॉट खेलने की कोशिश की. लेकिन इस शॉट पर वह अपना विकेट गवां बैठे. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनका काफी मजाक बन रहा है.
इफ़्तिख़ार अहमद की फजीहत
इफ़्तिख़ार अहमद इन दिनों ग्लोबल टी20 कनाडा 2024 में बांग्ला टाइगर्स मिसिसॉगा की ओर से खेल रहे हैं. इफ़्तिख़ार ने ग्लोबल टी20 कनाडा के अपने पहले मैच में बल्ले से कुछ ख़ास कमाल नहीं किया. ज़हूर खान की गेंद पर आउट होने से पहले वह दो चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन ही बना सके. इस दौरान उन्होंने 24 गेंदों का सामना किया. 190 रनों का पीछा करते हुए इफ़्तिख़ार अहमद को चौथे नंबर भेजा गया था. वह रन चेज के दौरान 7वें ओवर में क्रीज पर आए. इफ़्तिख़ार अहमद ने 18वें ओवर के दौरान जहूर खान के खिलाफ फाइन लेग पर नो-लुक शॉट खेलने का प्रयास किया. लेकिन वह इस कोशिश में आउट होकर पवेलियन लौट गए. जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें :-