ENG vs AFG : अफगान स्पिनरों के आगे अंग्रेजों ने दिल्ली में टेके घुटने, अफगानिस्तान ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर किया बड़ा उलटफेर

ENG vs AFG : अफगान स्पिनरों के आगे अंग्रेजों ने दिल्ली में टेके घुटने, अफगानिस्तान ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर किया बड़ा उलटफेर
अफगानिस्तान की टीम

Highlights:

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड की टीम को 69 रनों से हरायाअफगानिस्तान के स्पिनरों ने इंग्लैंड को जाल में फंसाया

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का पहला बड़ा उलटफेर अफगानिस्तान ने कर डाला. अफगानिस्तान (Englandvs Afghanistan) के धाकड़ स्पिनरों ने मिलकर अंग्रेजों को पिच पर टिकने नहीं दिया और 285 रनों के टारगेट में साल 2019 की वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड 215 रन पर ही सिमट गई. जिससे अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार इंग्लैंड को हार का स्वाद चखाया. इस तरह इंग्लैंड को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के बाद अब तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान से 69 रनों की हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को हराया था. जबकि दूसरी तरफ अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 की पहली जीत के साथ इतिहास रच डाला. पिछले दो मैचों में हार के बाद अफगानी टीम ने तीसरे मैच में बड़े उलटफेर के साथ जीत दर्ज कर डाली. अफगानिस्तान के लिए स्पिनर मुजीब उर्र रहमान और राशिद खान ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए. जबकि सभी स्पिनरों ने मिलकर कुल आठ विकेट चटकाए. बल्लेबाजी में अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने सबसे अधिक 80 रनों की पारी खेली थी. 

 

इंग्लैंड के 138 रन पर ही गिरे 6 विकेट 


285 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत दिल्ली के मैदान में सही नहीं रही और 117 रन के स्कोर तक अंग्रेजों की आधी टीम पवेलियाँ जा चुकी थी. इंग्लैंड के लिए टॉप आर्डर के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (दो रन), डेविड मलान (32 रन), जो रूट (11 रन) जोस बटलर (9 रन) और लियाम लिविंगस्टोन (10 रन) अफगानी गेंदबाज के आगे कुछ भी नहीं कर सके. 117 रन पर इंग्लैंड को 5वां झटका लगा ही था कि निचले क्रम के धाकड़ ऑलराउंडर बल्लेबाज सैम करन मोहम्मद नबी का शिकार बन गए. जिससे इंग्लैंड के 138 रन के स्कोर तक 6 बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. अफगानिस्तान के लिए शुरुआती 6 विकेटों में चार विकेट स्पिनर राशिद खान, मुजीब उर्र रहमान और मोहम्मद नबी ने मिलकर चटकाए. जबकि एक-एक विकेट फजलहक फारूकी और नवीन-उल-हक ने चटका चुके थे.

 

 

198 रनों पर सिमटी इंग्लैंड 


इंग्लैंड के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने जहां मोर्चा संभाला. वहीं क्रिस वोक्स 26 गेंदों में 9 रन बनाकर मुजीब का शिकार बन गए. जबकि इसके बाद हैरी भी स्पिन के जाल में फंसे और उन्हें भी मुजीब ने पारी के 35वें ओवर में चलता करके इंग्लैंड के जीत की उम्मीदों को ढेर कर डाला. ब्रूक 61 गेंदों में सात चौके और एक छक्के से 66 रन बनाकर चलते बने. जिससे इंग्लैंड के 169 रन के स्कोर तक 8 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद अफगानिस्तान ने इंग्लैंड की टीम को समेटने में ज्यादा देर नहीं लगाई और इंग्लैंड की पूरी टीम 215 रनों पर सिमट गई. जिससे अफगानिस्तान की टीम ने 69 रनों से जीत दर्ज कर डाली. अफगानिस्तान के लिए स्पिनर मुजीब उर्र रहमान और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट, मोहम्मद नबी ने दो विकेट जबकि एक-एक विकेट नवीन उल हक़ और फजलहक़ फारुकी ने चटकाया. 

 

 

 

अफगानिस्तान की शतकीय शुरुआत

 

मैच में इससे पहले दिल्ली के मैदान पर इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन इसका पूरा फायदा अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने उठाया. पहले दोनों मैचों में नाकाम रहे गुरबाज और इब्राहिम ने पहले विकेट की साझेदारी में 114 रन जोड़े. गुरबाज खास तौर पर जबर्दस्त फॉर्म में थे जिन्होंने तीसरे ही ओवर में क्रिस वोक्स को छक्का लगाकर अपने तेवर जाहिर किए. जिसका आलम ये रहा कि 114 रन की साझेदारी जब हो चुकी थी. तभी 48 गेंदों में तीन चौके से 28 रन बनाकर इब्राहिम चलते बने और इंग्लैंड को 17 वें ओवर में पहली सफलता आदिल रशीद ने दिलाई. इसके बाद से अफगानिस्तान के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी.

 

मध्यक्रम नहीं कर सका धमाल

 

114 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद नंबर तीन पर आने वाले रहमत शाह (3 रन) पारी के 19वें ओवर में रशीद का शिकार बन गए. जबकि इसकी अगली गेंद पर गुरबाज दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए. जिससे गुरबाज 57 गेंदों में 8 चौके और चार छक्के से 80 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद अफगानी कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (14 रन), अजमतुल्लाह उमरजई (19 रन) और मोहम्मद नबी (9 रन) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे अफगानिस्तान के 190 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे.

 


इकराम ने लगाया बेड़ा पार

 

6 विकेट खोने के बाद अंत में अफगानिस्तान के लिए नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने वाले इकराम अलीखिल ने 66 गेंद में 3 चौके और दो छक्कों के साथ 58 रन बनाए जबकि निचले क्रम पर अनुभवी मुजीब उर्र रहमान ने 16 गेंद में 28 रन की आक्रामक पारी खेली. जबकि राशिद खान ने भी 22 गेंदों में तीन चौके से 23 रन बनाए. जिससे अफगानिस्तान की टीम ने ऑलआउट होने तक 49.5 ओवर में 284 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रशीद ने 10 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि मार्क वुड को दो विकेट मिले. वहीं एक-एक विकेट सैम करन, जो रूट और लियाम  लिविंगस्टोन ने लिया.

 

ये भी पढ़ें :- 

ENG vs AFG : विराट कोहली के घर में नवीन उल हक़ का धमाल, जोस बटलर के उखाड़े डंडे, Video कर देगा हैरान!

हार्दिक पंड्या ने गेंद से बात करते हुए किसे दी गाली, जिससे पाकिस्तानी बल्लेबाज OUT हो गया, अब बड़े राज से उठा पर्दा