अफगानिस्तान ने जैसे ही चेन्नई के चेपॉक मैदान पर पाकिस्तान को मात दी पूरी टीम जश्न में डूब गई. खिलाड़ी मैदान पर आ गए और एक दूसरे को बधाई देने लगे. वहीं सभी ने मैदान का चक्कर लगा फैंस का धन्यवाद किया. इसके अलावा कोसों दूर अफगानिस्तान की सड़कों पर भी फैंस झूम उठे. अफगानिस्तान टीम ने 283 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया. टीम के ओपनिंग बैटर रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) और इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) के बीच 130 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई. गुरबाज ने 65 जबकि जादरान ने 87 रन ठोके.
अफगानिस्तान की टीम के लिए ये जीत बेहद खास है क्योंकि पहली बार ऐसा हुआ है जब टीम ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को मात दी है. वहीं पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में टीम 2 मुकाबले जीत पाई है. अफगानिस्तान के सामने पाकिस्तानी गेंदबाज पूरी तरह पस्त दिखे और अंत में टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल कर ली.
लगे अल्लाह हू अकबर के नारे
अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान और साल 2009 में टीम के लिए डेब्यू करने वाले सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने भी ट्विटर पर टीम के साथ वीडियो शेयर किया. इसमें पूरी टीम अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते हुए दिखाई दी. नबी ने लिखा कि, टीम को ढेर सारी बधाई. इस सूखे का काफी दिनों से इंतजार था. हमारे लिए ये असली टेस्ट, स्किल और टीम वर्क का खेल था.
अफगानिस्तान की टीम ने 2 मैचों में 2 जीत हासिल कर ली है. टीम ने पहले इंग्लैंड को मात दी और फिर पाकिस्तान के खिलाफ 283 रन के लक्ष्य का पीछा किया. अफगानिस्तान ने 5 मैचों में 2 जीत हासिल कर ली है और टीम पाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर पहुंच चुकी है. पाकिस्तान ने भी 5 मैचों में 2 ही जीत हासिल की है. अफगानिस्तान की टीम अपना तीसरा वर्ल्ड कप खेल रही है. टीम ने साल 2015 में डेब्यू किया था और स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी. हालांकि 2019 वर्ल्ड कप टीम को जीत नहीं मिल पाई थी. लेकिन इस साल टीम से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं और अब तक टीम उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरी है.
ये भी पढ़ें: