अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड का ऐलान, कोहली से झगड़ने वाले को 2 साल बाद मौका, पाकिस्तानी खिलाड़ी से लड़ने वाला बाहर

अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड का ऐलान, कोहली से झगड़ने वाले को 2 साल बाद मौका, पाकिस्तानी खिलाड़ी से लड़ने वाला बाहर

Highlights:

हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी में अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी गई है.तेज गेंदबाज नवीन उल हक की दो साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है और वे भारत में 5 अक्टूबर से होने वाले टूर्नामेंट में खेलेंगे.

Afghanistan Squad World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) का ऐलान हो गया. हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) की कप्तानी में 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी गई है. साथ ही तीन खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा गया है. तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) की वापसी हुई है और वे भारत में 5 अक्टूबर से होने वाले टूर्नामेंट में खेलेंगे. नवीन उल हक ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ पिछला वनडे मैच जनवरी 2021 में खेला था. उन्‍हें एशिया कप के लिए भी अफगान टीम में नहीं चुना गया था. वे दो साल से ज्यादा समय से अफगानिस्तान वनडे टीम से बाहर थे. नवीन उल हक आईपीएल 2023 में विराट कोहली के साथ मौखिक जंग के चलते सुर्खियों में आए थे. नवीन ने अभी तक सात वनडे मुकाबले खेले हैं. इनमें 25.42 की औसत से उन्होंने 14 शिकार किए है.

 

वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ 7 अक्टूबर को धर्मशाला में है. टीम लगातार तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप खेलने जा रही है. अभी तक कभी भी उसने ग्रुप स्टेज से आगे का सफर तय नहीं किया है.

 

नईब को नहीं मिली जगह

 

वर्ल्ड कप 2023 की अफगानिस्तान स्क्वॉड में ऑलराउंडर गुलबदीन नईब और तेज गेंदबाज फरीद अहमद को जगह नहीं मिल पाई. ये दोनों रिजर्व प्लेयर्स में शामिल हैं. नईब एशिया कप की अफगान टीम में थे. उनका बाहर रहना चौंकाता है क्योंकि उन्होंने एशिया कप में अच्छा खेल दिखाया था. इसमें श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट शामिल थे. वे इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज भी खेले थे. 

 

फरीद भी एशिया कप खेले थे. वे पिछले साल एशिया कप 2022 के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली से भिड़ गए थे. इसके बाद उन्हें मैच फीस का 25 प्रतिशत हिस्सा पेनल्टी में चुकाना पड़ा था.

 

6 साल बाद वापसी करने वाले जनत भी बाहर

 

अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप स्क्वॉड से करीम जनत, शरफुद्दीन अशरफ और सुलिमान शफी जैसे नाम भी बाहर हैं. जनत ने छह साल बाद एशिया कप के जरिए वापसी की थी. अफगान टीम में राशिद खान, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद के रूप में तीन कमाल के स्पिनर्स मौजूद हैं. इनका साथ देने के लिए मोहम्मद नबी भी हैं. तेज गेंदबाजी में फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, अजमतुल्लाह ओमरजई और नवीन पर जिम्मा रहेगा. ओमरजई चोट से ठीक होकर लौटे हैं. इंजरी की वजह से वह एशिया कप से दूर थे.

 

बल्लेबाजी का दारोमदार कप्तान शाहिदी के साथ रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद  नबी और इकराम अलीखिल के कंधों पर रहेगा.

 

वर्ल्ड कप 2023 के लिए अफगानिस्तान स्क्वॉड


हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इब्राहिम अलीखिल, अजमतुल्लाह ओमैरजई, राशिद खान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारुकी, नवीन उल हक, रियाज हसन, अब्दुल रहमान.

 

रिजर्व
गुलबदीन नईब, शरफुद्दीन अशरफ, फरीद अहमद.
 

ये भी पढ़ें

Asian Games 2023 से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, स्टार पेसर हुआ चोटिल, उमरान मलिक करेंगे रिप्लेस
Asian Games 2023 : भारत-पाकिस्तान की फाइनल में होगी टक्कर? सिर्फ 2 मुकाबले तय कर देंगे सुपरहिट मुकाबले का मंच

Rohit Sharma Captaincy: रोहित शर्मा की कमाल-धमाल कप्तानी, 5 साल, 9 मैच... एशिया कप में कभी नहीं हारे वनडे मैच