आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में साउथ अफ्रीका (South Africa vs Australia) के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम ने घटिया फील्डिंग का नजारा पेश किया. जिसकी उम्मीद पांच बार की वर्ल्ड कप चैंपियन टीम से किसी को भी नहीं थी. ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के सामने एक दो नहीं बल्कि पूरे मैच के दौरान कुल मिलाकर पांच आसान कैच टपकाए. जबकि इससे पहले पिछले मैच में भारत के सामने विराट कोहली का कैच छोड़ा था. जिससे ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना भी करना पड़ा था. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की लचर फील्डिंग के बाद जहां एक आंकड़ा सामने आया है. वहीं पाकिस्तान से तुलना करते हुए फैंस ने ऑस्ट्रेलिया को खरी-खोटी भी सूना डाली. ऑस्ट्रेलिया की खराब फील्डिंग से साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 311 रन बना डाले.
बावुमा को दिए दो जीवनदान
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. हालांकि शायद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फील्डिंग के मूड में नहीं थे. मैच की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा को दो बार जीवनदान दिया. बावुमा का पहला कैच विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने छोड़ा. जबकि इसके बाद बावुमा का दूसरा कैच शॉन एबट ने टपकाया. हालांकि इसका फायदा बावुमा नहीं उठा सके और 35 रन ही बना सके.
कप्तान कमिंस ने भी टपकाया कैच
इस तरह दो कैच छोड़ने के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम फील्डिंग में कुछ ख़ास नहीं कर सकी और कप्तान पैट कमिंस सहित मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस ने भी कैच टपकाए. इस तरह साउथ अफ्रीका के सामने एक पारी में ऑस्ट्रेलिया ने कुल 5 कैच टपकाए तो वर्ड कप 2023 में अभी तक सबसे कम कैच पकड़ने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया बन गई है. जबकि खराब फील्डिंग के लिए ट्रोल होने वाली पाकिस्तान की टीम इस मामले में चौथे स्थान पर है.
कैच लेने में सबसे पीछे ऑस्ट्रेलिया
कैच लेने के मामले में वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक सबसे आगे टीम इंडिया 92 प्रतिशत के साथ है. जबकि 91 प्रतिशत के साथ बांग्लादेश और 83 प्रतिशत के साथ नीदरलैंड्स, चौथे स्थान पर 79 प्रतिशत के साथ पाकिस्तान, 5वें स्थान पर 78 प्रतिशत के साथ इंग्लैंड, फिर 71 प्रतिशत के साथ न्यूजीलैंड, 67 प्रतिशत के साथ साउथ अफ्रीका, 60 प्रतिशत के साथ अफगानिस्तान, 58 प्रतिशत के साथ श्रीलंका तो 54 प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम सबसे नीचे चल रही है. यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया की लचर फील्डिंग देखने के बाद फैंस ने उसे झंकार ट्रोल किया और कुछ फैंस ने कहा कि इनके अंदर पाकिस्तान की आत्मा आ गई है.
ये भी पढ़ें :-