AUS vs SL: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, हार की हैट्रिक से बचना चाहेंगे कंगारू, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

AUS vs SL: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, हार की हैट्रिक से बचना चाहेंगे कंगारू, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कंगारुओं को चाहिए जीत

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया की टीम बैकफुट पर हैटीम को दोनों मुकाबलों में हार मिल चुकी हैऑस्ट्रेलिया हर हाल में ये मुकाबला जीतना चाहेगी

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें एक दूसरे से टक्कर के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच लखनऊ में मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है जहां कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया ने हार के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी जब भारत ने टीम को 6 विकेट से हराया था. इसके बाद टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 134 रन से हार मिली थी. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम हर डिपार्मेंट में फेल हो रही है. श्रीलंका ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. दासुन शनाका और मथीषा पथिराना बाहर हैं जबकि चमिका और लाहिरू कुमारा को मौका मिला है. ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है.

 

वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका की बात करें तो श्रीलंका को अपने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार मिली थी. इसके बाद टीम बाबर आजम एंड कंपनी के खिलाफ जीत की दहलीज पर पहुंचकर हार गई. ऐसे में श्रीलंकाई टीम हर हाल में जीत दर्ज कर एक बड़ा उलटफेर करना चाहेगी.

 

स्टीव स्मिथ को टीम पर भरोसा

 

बता दें कि टॉस से पहले टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि, हम दो हार के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हमें उन दो टीमों के खिलाफ हार मिली जिन्होंने अच्छा खेल दिखाया. हमें बस खुद के खेल पर भरोसा करना होगा. हमने कुछ चीजें सुधारी हैं और बल्ले गेंद के साथ अच्छा करना चाहते हैं. हमारी टीम में क्वालिटी है. श्रीलंका ने कई बार अच्छा खेल दिखाया है. उनकी टीम में सही खिलाड़ी हैं. लेकिन हमारा प्लान कामयाब हुआ तो हम जीत हासिल करेंगे.

 

आईसीसी वनडे विश्व कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें अब तक 11 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं. जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैच जीते हैं और श्रीलंका को सिर्फ 2 मैचों में ही विजयी मिली है. कुल मैचों में से 1 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ है. दोनों टीमें अपनी 48 साल की वनडे क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता में कुल 103 बार आमने-सामने हो चुकी है. इन मैचों में ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका पर जीत-हार का रिकॉर्ड 63-36 है, जबकि चार मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है. वहीं, भारत में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच अब तक केवल एक ही वनडे हुआ है, जिसमें कंगारुओं ने बाजी मारी है.


दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

 

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालागे, महीश तीक्षणा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका

 

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जॉस इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोस हेजलवुड
 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK : भारत से हार के बाद 1495 किमी दूर पाकिस्तान ने बाबर आजम का कैसे और कहां मनाया जन्मदिन, PCB ने जारी किया VIDEO

ENG vs AFG : अफगान स्पिनरों के आगे अंग्रेजों ने दिल्ली में टेके घुटने, अफगानिस्तान ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर किया बड़ा उलटफेर