वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. एंजेलो मैथ्यूज को टाइम्ड आउट करने की छाया में हुई इस टक्कर में बांग्लादेश ने नजमुल हसन शांटो (90) और शाकिब अल हसन (82) के अर्धशतकों की मदद से तीन विकेट से जीत हासिल की. उसे जीत के लिए 280 रन का लक्ष्य मिला था जो उसने आठ ओवर बाकी रहते ही अपने नाम कर लिया. इससे पहले चरिथ असलंका के जुझारू शतक के बावजूद श्रीलंका 279 रन पर सिमट गया. असलंका ने अपने दूसरे शतक के दौरान 105 गेंद में पांच छक्कों और छह चौकों से 108 रन की पारी खेली. उन्होंने धनंजय डिसिल्वा (34) के साथ छठे विकेट के लिए 78 और सदीरा समरविक्रमा (41) के साथ चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़े लेकिन इसके बावजूद टीम 49.3 ओवर में आउट हो गई. बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाज तंजीम हसन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 80 रन देकर तीन विकेट चटकाए. शोरिफुल इस्लाम (52 रन पर दो विकेट) और कप्तान शाकिब अल हसन (57 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट हासिल किए.
इस मैच के दौरान टाइम्ड आउट की घटना के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों काफी टकराव दिखा. कई मौकों पर तनातनी हुई. अंपायर्स को दखल देनी पड़ी. साथ ही टाइम्ड आउट के शिकार बने मैथ्यूज ने काफी स्लेजिंग की. मैच के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाए. इससे नया विवाद खड़ा हो गया.
बांग्लादेश की वर्ल्ड कप में श्रीलंका पर पहली जीत
यह इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की दूसरी ही जीत रही. उसने श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया. साथ ही उसने पहली बार वर्ल्ड कप में श्रीलंका पर जीत हासिल की. इससे पहले चार बार उसे मात मिली. वह पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है. वहीं श्रीलंका भी अंतिम-4 से बाहर हो गया. उसका आखिरी मैच अब न्यूजीलैंड से बचा है. दोनों टीमें अभी पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करने की कोशिश में होगी. इसके लिए दोनों टीमें टॉप-8 में रहना चाहेंगी. बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर सातवां स्थान हासिल किया जबकि श्रीलंकाई टीम अब आठवें नंबर पर है.
शाकिब को जीवनदान देना श्रीलंका को पड़ा भारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. तंजीद हसन (9) पारी के तीसरे ओवर में ही तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका की गेंद पर निसांका को आसान कैच दे बैठे. इसी ओवर में लिटन दास भी भाग्यशाली रहे जब फाइन लेग पर कुसाल परेरा ने उनका कैच टपका दिया. लिटन ने कसुन रजिता पर लगातार दो छक्के मारे लेकिन मदुशंका ने उन्हें पगबाधा कर दिया. उन्होंने 23 रन बनाए. शाकिब भी सात रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब मैथ्यूज की गेंद पर असलंका ने शॉर्ट एक्सट्रा कवर पर उनका कैच टपका दिया. शाकिब ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए दुष्मंता चमीरा के ओवर में छक्का और चौका जड़ा.
शंटो ने मैथ्यूज पर लगातार दो चौकों के साथ 59 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि शाकिब ने चमीरा पर चौके के साथ 47 गेंद में यह उपलब्धि हासिल की. शाकिब ने पारी के 30वें ओवर में रजिता को निशाना बनाते हुए उनकी लगातार गेंदों पर छक्का और दो चौके जड़कर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. मैथ्यूज ने शाकिब को मिड ऑफ पर असलंका के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा. मैथ्यूज ने इसके बाद अपनी कलाई की ओर इशारा किया. मानो शाकिब से कह रहे हों उनके जाने का समय आ गया.
आखिर में श्रीलंका को मिले विकेट
शंटो भी इसके बाद मैथ्यूज की गेंद को विकेटों पर खेल गए जिससे बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 211 रन हो गया. मदुशंका ने मुशफिकुर रहीम (10) को बोल्ड किया जबकि तीक्षणा ने महमूदुल्लाह (22) के विकेट बिखेकर बांग्लादेश को छठा झटका दिया. बांग्लादेश को इस समय जीत के लिए 69 गेंद में 25 रन की दरकार थी. तौहीद हृदय (नाबाद 15) ने हालांकि टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. मैच के बाद श्रीलंकाई कप्तान मेंडिस अपने खिलाड़ियों को लेकर सीधे चले गए. उन्होंने हाथ नहीं मिलाया. हालांकि श्रीलंका के कोचिंग स्टाफ ने बांग्लादेश से हाथ मिलाया.
श्रीलंका को बल्लेबाजों ने किया निराश
बांग्लादेश की सटीक गेंदबाजी के सामने श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. असलंका के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाया. शाकिब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. शोरिफुल ने पहले ही ओवर में कुसल परेरा (4) को पवेलियन भेज दिया. विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम ने बाईं ओर गोता लगाते हुए शानदार कैच लपककर बांग्लादेश को पहली कामयाबी दिलाई. सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (41) अच्छी लय में दिखे. उन्होंने श्रीलंका की रनगति को बनाए रखा. कप्तान कुसल मेंडिस (19) के साथ मिलकर उन्होंने 61 रन की साझेदारी की. दोनों ने पावरप्ले में बांग्लादेश को कोई और कामयाबी हासिल नहीं करने दी.
मेंडिस और निसंका लगातार ओवर्स में आउट
शाकिब ने बांग्लादेश को दूसरी सफलता दिलाई और मेंडिस को लॉन्ग ऑन पर कैच कराया. उन्होंने 30 गेंद में 19 रन बनाए. अगले ओवर में निसंका भी चलते बने. आठ चौकों से सजी पारी खेलने के बाद वे तंजीम की गेंद पर बोल्ड हुए. इससे श्रीलंका का स्कोर 13वें ओवर में तीन विकेट पर 72 रन हो गया. समरविक्रमा और असलंका ने इसके बाद पारी को संभाला. दोनों ने 18वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. निसंका के बाद समरविक्रमा भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. वे शाकिब के दूसरे शिकार बने. उन्होंने चार चौकों से 41 रन बनाए.
मैथ्यूज नाटकीय अंदाज में आउट
इसके बाद नाटकीय अंदाज में एंजेलो मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘टाइम्ड आउट’ होने वाले पहले बल्लेबाज बने. मैथ्यूज जैसे ही क्रीज पहुंचे और हेलमेट लगाने लगे तो उसका स्ट्रैप टूट गया. उन्होंने ड्रेसिंग रूम से दूसरा हेलमेट लाने का इशारा किया लेकिन इसमें दो मिनट से अधिक का समय लग गया. इस बीच शाकिब ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की और अंपायर मराइस इरेस्मस ने उन्हें आउट करार दिया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहली बार हुआ जब अगली गेंद फेंके जाने से पहले ही दूसरा बल्लेबाज आउट हो गया. मैथ्यूज ने अंपायर और शाकिब से बात की और अपने हेलमेट का टूटा हुआ स्ट्रैप भी दिखाया लेकिन बांग्लादेश के कप्तान ने अपील वापस लेने से इनकार कर दिया और श्रीलंका के बल्लेबाज को वापस लौटना पड़ा. इससे श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 135 रन हो गया.
असलंका ने 56 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने धनंजय डिसिल्वा के साथ मिलकर 78 रन जोड़े और टीम को 200 के पार ले गए. धनंजय 34 रन बनाने के बाद मेहदी हसन मिराज की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में स्टंप हो गए. असलंका ने इसके बाद तीक्षणा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने 45वें ओवर में टीम का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया. असलंका ने 48वें ओवर में शोरिफुल की गेंद पर चौका और फिर दो रन के साथ 101 गेंद में शतक पूरा किया. उन्होंने अगले ओवर में तंजीम पर छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर लिटन दास को कैच दे बैठे. तंजीम ने इसी ओवर में कासुन रजिता (0) को आउट किया और फिर दुष्मंता चमीरा (4) के रन आउट होने से श्रीलंका की पारी का अंत हुआ.
ये भी पढ़ें
SL vs BAN: बांग्लादेशी बल्लेबाज ने मैदान में इलाज कराया तो एंजेलो मैथ्यूज ने अंपायर्स को मारा ताना, मिला ऐसा रिएक्शन
SL vs BAN: मैथ्यूज ने लिया टाइम्ड आउट करने का बदला, पहले लिया शाकिब का विकेट फिर चिढ़ाया, देखिए Video
SMAT 2023: अर्शदीप के 5 गेंद में 3 विकेट और अनमोलप्रीत के आतिशी शतक से पंजाब पहली बार बना विजेता, क्रुणाल पंड्या की टीम हारी