IND vs SA: 'हमें विराट कोहली की जरूरत थी'... कोहली और रोहित के मनमुटाव की बात करने वाले टीम इंडिया के कप्तान का ये बयान जरूर पढ़ें

IND vs SA: 'हमें विराट कोहली की जरूरत थी'... कोहली और रोहित के मनमुटाव की बात करने वाले टीम इंडिया के कप्तान का ये बयान जरूर पढ़ें
रोहित ने की विराट की तारीफ

Highlights:

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 49वां शतक पूरा कियाकोहली ने सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों की बराबरी कर लीविराट की पारी की कप्तान रोहित ने भी तारीफ की

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 49वां शतक पूरा कर लिया है. विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये कमाल किया और 121 गेंदों पर 101 रन की नाबाद पारी खेली. बाहर से कई लोगों ने ये भी कहा कि, विराट अपने शतक के लिए खेल रहे थे लेकिन रोहित शर्मा ने मैच के बाद अंत में सबकुछ साफ कर दिया. रोहित ने कहा कि, इस तरह की पिच पर जिस तरह की बल्लेबाजी करनी थी विराट ने वही किया. मुश्किल पिच पर इतना रन मारना आसान नहीं और विराट की बल्लेबाजी को इसका श्रेय जाता है. विराट की शतकीय पारी की बदौलत टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन ठोके. अफ्रीकी टीम लक्ष्य का पीछा करने आई लेकिन जडेजा ने आधी टीम को अकेले ही आउट कर दिया. बाकी के गेंदबाजों ने भी शानदार खेल दिखाया और पूरी अफ्रीकी टीम 83 रन पर ढेर हो गई. इस तरह टीम इंडिया ने 243 रन से मैच पर कब्जा जमा लिया.

 

विराट के बारे में रोहित ने क्या बोला


विराट की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा कि, "आज की पिच आसान नहीं थी, आपको कोहली जैसे किसी खिलाड़ी की जरूरत थी जो वहां जाकर कंडीशन को समझ बल्लेबाजी कर सकें. हमें श्रेयस अय्यर को नहीं भूलना चाहिए क्योंकि वो हमारे लिए साझेदारी कर रहे है और बोर्ड पर रन बना रहे हैं. हमें पता था कि हमने बोर्ड पर रन बनाए हैं और बस हमें अच्छी गेंद करनी थी.

 

रोहित ने मोहम्मद शमी की भी तारीफ की. बता दें कि शमी पहले 4 मैचों में नहीं खेले थे लेकिन अब ये गेंदबाज भारत का वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बन चुका है. शमी ने 26 ओवरों में 16 विकेट ले लिए हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 9.7 और औसत 7.00 है. वहीं इकॉनमी 4.30 की है. शमी को लेकर रोहित ने कहा कि, पिछले कुछ मैचों में वो टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन जब उनकी वापसी हुई तब उन्होंने दिखा दिया की खिलाड़ी का माइंडसेट और क्वालिटी क्या होनी चाहिए. अय्यर के साथ भी ऐसा ही है. अय्यर ने पिछले दो मैचों में साबित किया है कि वो कितने अच्छे बल्लेबाज हैं.

 

जडेजा है मैच विनर


रोहित शर्मा ने जडेजा को लेकर कहा कि मेरी नजर में रवींद्र जडेजा बहुत बड़ा मैच विनर है. वह लगातार अपना काम करता रहता है लेकिन रडार के नीचे रहता है. लेकिन आज उसने जो किया, वह कमाल है. जडेजा ने नीचे आकर रन बनाए और उसके बाद 5 विकेट चटकाए. खुद से आगे न आना एक बढ़िया चीज है. जिसके बारे में हम हमेशा बात करते रहते हैं. लेकिन जब हम आगे आते हैं तो अपनी क्षमता के अनुसार खेलते हैं.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs SA: विराट कोहली ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद कही दिल छू लेने वाली बात, कहा- मैं अब दोबारा क्रिकेट को...

Virat Kohli : 'विराट अलग ग्रह पर...', गौतम गंभीर ने कोहली के 49वें शतक पर ये क्या कह डाला?