ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वनडे वर्ल्ड कप जीत लिया. उसने भारत को हराते हुए यह कामयाबी हासिल की. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने छह विकेट से जीत दर्ज की. उसे 241 रन का लक्ष्य मिला था. ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन रहे. हेड ने शतक लगाया तो लाबुशेन ने नाबाद अर्धशतक लगाया. इस नतीजे के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेमियन मार्टिन ने करारा ट्वीट किया और अपने देश का गुरूर दर्शाया. उन्होंने कहा कि कभी भी उस देश को कम मत आंको जिसने पांच बार वर्ल्ड कप जीत रखा हो. अब तो छह हो गए. मार्टिन 2003 वर्ल्ड कप जीतने वाली कंगारू टीम का हिस्सा रहे हैं. तब उसने भारत को हराकर ही खिताब अपने नाम किया था.
2003 वर्ल्ड कप फाइनल में मार्टिन ने 88 रन की नाबाद पारी खेली थी. उन्होंने कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर 234 रन की अटूट साझेदारी की. इससे ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 359 रन का स्कोर बनाया और भारत को 125 रन से मात दी थी. मार्टिन ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने 67 टेस्ट, 208 वनडे और चार टी20 इंटरनेशनल खेले. टेस्ट में उनके नाम 46.37 की औसत से 4406 रन बनाए तो वनडे में 40.80 की औसत से 5346. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 18 शतक लगाए. मार्टिन 2006 में उस वक्त विवादों में आए थे जब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद तत्कालीन बीसीसीआई प्रेसीडेंट शरद पवार को स्टेज से नीचे जाने के लिए धक्का दे दिया था. इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सफाई देनी पड़ी ती.
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: 5 महीने में दूसरी बार भारत और रोहित शर्मा का सपना तोड़ गया यह ऑस्ट्रेलियाई, टूटे हाथ से लड़कर आया था खेलने
जिसने छोड़ा वनडे क्रिकेट वही बना World Cup 2023 का सबसे अव्वल विकेटकीपर, राहुल ने दी कड़ी टक्कर