AUS vs NED : पाकिस्तान को रुलाने के बाद वॉर्नर ने नीदरलैंड्स को फोड़ा, शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर रखा कदम, पुष्पा स्टाइल में जश्न का Video वायरल

AUS vs NED : पाकिस्तान को रुलाने के बाद वॉर्नर ने नीदरलैंड्स को फोड़ा, शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर रखा कदम, पुष्पा स्टाइल में जश्न का Video वायरल
डेविड वॉर्नर

Highlights:

डेविड वॉर्नर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ जड़ा शतकसचिन तेंदुलकर के मुकाम पर वॉर्नर ने रखा कदम

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner Century)ईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वॉर्नर ने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जहां 163 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद अब नीदरलैंड्स को भी अपनी बैटिंग से रुला डाला. वॉर्नर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ जैसे ही 93 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्के से 91 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के एक ख़ास मुकाम पर कदम रख डाला. वॉर्नर अब वर्ल्ड कप में सबसे अधिक शतक जड़ने के मामले में सचिन के मुकाम पर आ चुके हैं. जबकि इसके साथ ही वॉर्नर ने पुष्प अंदाज में जश्न मनाया. जिसका वीडियो आईसीसी ने जारी किया है.

 

सचिन के मुकाम पर रखा कदम 


नीदरलैंड्स के सामने ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. इसका फायदा सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने उठाया और पाकिस्तान के सामने जिस तरह से बल्लेबाजी की थी. ठीक उसी तरह से नीदरलैंड्स के सामने भी आगाज किया. वॉर्नर ने पहले 40 गेंदों में 50 रन पूरे किए. उसके बाद 91 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्के से अपने वर्ल्ड कप करियर का 6वां शतक जड़ डाला. जिस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर की भी बराबरी कर डाली. जबकि सात शतक वर्ल्ड कप में लगाने वाले रोहित शर्मा से ही अब वह एक शतक पीछे रह गए हैं.

 

 

 

वर्ल्ड कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज :-

 

7 - रोहित शर्मा
6 - सचिन तेंदुलकर
6 - डेविड वॉर्नर
5 - रिकी पोंटिंग
5- कुमार संगाकारा

 

सबसे आगे वॉर्नर

 

वहीं वॉर्नर जहां सबसे अधिक वर्ल्ड कप सेंचुरी ठोकने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही उनके वनडे करियर का ये 22वां शतक है. हालांकि शतक जड़ने के बाद वॉर्नर जायदादेर नहीं टिक सके और 93 गेंदों में 11 चौके व तीन छक्के से 104 रन बनाकर चलते बने. जिससे ऑस्ट्रेलिया को 40वें ओवर में 267 रन के स्कोर पर 5वां झटका लगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

भारत की जीत के करीब 'शतक' पूरा करने पर विराट कोहली ने खोला राज, कहा - मेरा टारगेट हमेशा...

'मैं बाबर को पसंद नहीं करता तो गद्दार...', पाकिस्तानी कप्तान को लेकर पूर्व खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा ?