WC 2023, ENG vs NZ : रवींद्र-कॉनवे के शतकों से इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के मैच में जमकर बरसे रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ये करिश्मा

WC 2023, ENG vs NZ : रवींद्र-कॉनवे के शतकों से इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के मैच में जमकर बरसे रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ये करिश्मा
न्यूजीलैंड को जिताने के बाद रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे

Highlights:

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से बुरी तरह हरायावर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने बरसाए रिकॉर्ड्स

भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में न्यूजीलैंड की टीम ने धमाकेदार आगाज किया. न्यूजीलैंड (New Zealand vs England) ने पहले ही मैच में पिछली बार की वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को बुरी तरह 9 विकेट से रौंदकर रिकॉर्ड्स की बारिश कर डाली. उनके लिए सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) और रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) दोनों ने वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में शतक उड़ाए. जिससे न्यूजीलैंड ने 36.2 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 283 रन बनान के साथ बड़ी जीत दर्ज कर डाली. इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 273 रनों की साझेदारी हुई, जो न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास में वर्ल्ड कप की अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. इसके साथ ही कॉनवे जहां 152 रन बनाकर तो रवींद्र 123 रन बनाकर नाबाद रहे. जिसके साथ मैच में कई रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई.

 


-वर्ल्ड कप के इतिहास में रनों का चेज करते हुए पहली बार हुआ ऐसा हुआ. जब किसी टीम के दो बल्लेबाजों ने मिलकर 250 या उससे अधिक रनों की साझेदारी निभाई है. इस मामले में कॉनवे-रवींद्र के बीच 273 रनों की साझेदारी अब नंबर वन बन गई है.

 

-वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टीम के दो खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में डेब्यू करते हुए एक ही मैच में शतक जड़े हैं.

 

-डेवोन कॉनवे मेंस वर्ल्ड कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए 150+ स्कोर करने वाले पहले खिलाड़ी बने 


152* - डेवोन कॉनवे बनाम इंग्लैंड, 2023
139* - लाहिरू थिरिमाने बनाम इंग्लैंड, 2015
134* - स्टीफन फ्लेमिंग बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2003
127* - सचिन तेंदुलकर बनाम केन्या, 1996

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

-भारत में मेहमान बल्लेबाजों द्वारा सर्वाधिक रनों की वनडे साझेदारी:-

 

273* - कॉनवे और रचिन बनाम इंग्लैंड, 2023
258* - फिंच और वॉर्नर बनाम भारत, 2020
235 - गिब्स और कर्स्टन बनाम भारत, 2000
231 - फिंच और वॉर्नर बनाम भारत, 2017

 

-वनडे वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के सबसे युवा बल्लेबाज:-

 

रचिन रवींद्र - 23 वर्ष और 321 दिन बनाम इंग्लैंड (2023)
नाथन एस्टल - 24 वर्ष और 152 दिन बनाम इंग्लैंड (1996)
क्रिस हैरिस - 26 वर्ष और 112 दिन बनाम ऑस्ट्रेलिया (1996)


-वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज़ शतक:-


रचिन रवींद्र - 82 गेंद (2023)
डेवोन कॉनवे - 83 गेंद (2023)
मार्टिन गुप्टिल - 88 गेंद (2015)

 

-भारत में वनडे विश्व कप में सबसे बड़ी साझेदारी:-

 

कॉनवे-रवींद्र (न्यूजीलैंड): 273* बनाम इंग्लैंड 2023 (अहमदाबाद)
अमला-डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका): 221 बनाम भारत 2011 (मोहाली)
मार्क वॉ-स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया): 207 बनाम केन्या 1996 (विशाखापत्तनम)

 

-न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे तेज़ 1000 वनडे रन :-

 

डेवोन कॉनवे - 22 पारी 
ग्लेन टर्नर - 24 पारी
डेरिल मिशेल - 24 पारी
एंड्रयू जोन्स - 25 पारी

 

-इंग्लैंड के सभी 11 बल्लेबाजों ने इस मैच में 10 या इससे अधिक का स्कोर बनाया, जिससे वनडे क्रिकेट में ऐसा पहली बार देखने को मिला, जब एक ही टीम के सभी 11 बल्लेबाजों ने 10 या उससे अधिक रन बनाए.

 

ये भी पढ़ें :- 

ENG vs NZ : World Cup 2023 के पहले मैच में इंग्लैंड का करिश्मा, बना डाला ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

ENG vs NZ: वर्ल्ड कप के पहले मैच से पांच सुपरस्टार खिलाड़ी बाहर, चार चोटों के शिकार, जानिए कौन-कौन नहीं दिखेगा