PAK vs ENG : करिश्माई जीत की चाहत में औंधे मुंह गिरी पाकिस्तान, इंग्लैंड ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में बनाई जगह, बाबर की सेना वर्ल्ड कप से बाहर

PAK vs ENG : करिश्माई जीत की चाहत में औंधे मुंह गिरी पाकिस्तान, इंग्लैंड ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में बनाई जगह, बाबर की सेना वर्ल्ड कप से बाहर
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड

Story Highlights:

इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को 93 रनों से हराया

इंग्लैंड ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में बनाई जगह

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में करिश्माई जीत के लिए इंग्लैंड के सामने मैदान में उतरी पाकिस्तान की टीम जीत भी नहीं सकी. इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के सामने पहले खेलते हुए बेन स्टोक्स (84) की तूफानी पारी से 337 रनों का स्कोर बनाया. जबकि बाद में कोलकाता की स्पिन फ्रेंडली पिच पर आदिल रशीद और मोईन अली के अलावा डेविड विली की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की टीम 244 रन ही बना सकी और 93 रनों की हार के साथ वर्ल्ड कप 2023 का अभियान समाप्त हो गया. जबकि दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज के अपने अंतिम मैच में तीसरी जीत के साथ 6 अंक हासिल कर डाले और इसके साथ ही उसने साल 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई कर डाला. वर्ल्ड कप 2023 की अंकतालिका में टॉप-8 पर रहने वाली टीमें ही 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलती नजर आएंगी.


40 गेंद में बाहर हुआ पाकिस्तान

 
338 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने जब पाकिस्तान टीम उतरी तो उसे सेमीफाइनल में जाने के लिए 40 गेंदों में इस लक्ष्य को हासिल करना था. इस लिहाज से जैसे ही मैच में 6.4 ओवर हुए पाकिस्तान की टीम आधिकारिक रूप से सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गए और भारत-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला फिक्स हो गया. पाकिस्तान की शुरुआत सही नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (0) व फखर जमां (एक) 10 रन के स्कोर तक पवेलियन जा चुके थे. जबकि इसके बाद बाबर आजम (38), रिजवान (36), भी कुछ नहीं कर सके. जिससे पाकिस्तान के 100 रन पर ही चार विकेट गिर चुके थे.



244 पर सिमटा पाकिस्तान 


100 रन पर चार विकेट खोने वाली पाकिस्तान टीम के अन्य बल्लेबाज भी फिर बड़े स्कोर के दबाव में आउट होते चले गए. साऊद शकील (29), इफ्तिखार अहमद (तीन रन), और शादाब खान (4 रन) भी जल्दी चलते बने . जिससे पाकिस्तान के 150 रन के स्कोर तक स्सात विकेट गिर गए थे. इस दौरान पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ अगा सलमान ने जरूर हाथ खोले और 51 रन बनाए लेकिन वह अकेले पाकिस्तान को जीत नहीं दिला सके. मगर अंत में 10वें विकेट के लिए मोहम्मद वसीम (16) और हारिस रऊफ (35) ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ क्लीन हिटिंग का नजारा पेश किया और 53 रन जोड़ डाले. जिससे 191 पर 9वां विकेट खोने वाली बाबर आजम की टीम 43.3 ओवरों में 244 रन पर सिमट गई और इंग्लैंड ने 93 रनों की जीत हासिल कर डाली. कोलकाता के टर्निंग ट्रैक पर आदिल रशीद (दो विकेट) और मोईन अली (दो विकेट) ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को जमने नहीं दिया. जबकि तीन सबसे अधिक विकेट डेविड विली ने चटकाए. 

 

 

 

स्टोक्स के धमाके से इंग्लैंड ने बनाए 337 रन 


रूट और स्टोक्स के बीच तीसरे विकेट के लिए 132 रनों की विशाल साझेदारी हुई. जिससे इंग्लैंड ने बड़े स्कोर की नींव रख ली थी. तभी रूट 72 गेंदों में चार चौके से 60 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार बन गए. जबकि इसके बाद कप्तान जोस बटलर (27), हैरी ब्रूक (30) और मोईन अली (8) कुछ ख़ास नहीं कर सके. लेकिन स्टोक्स ने धमाल जारी रखा और 76 गेंदों में 11 चौके व दो छक्के से 84 रनों की पारी खेली. जिससे इंग्लैंड ने 50 ओवरों में 9 विकेट पर 337 रनों का विशाला स्कोर बनाया. पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक 10 ओवर में 64 रन देकर तीन विकेट हारिस रऊफ ने चटकाए

 

ये भी पढ़ें :- 

4 साल से नेट रन रेट में क्यों फिसड्डी है पाकिस्तान? बाबर आजम की टीम का मिस्बाह उल हक ने बताया कड़वा सच

6 महीने पहले बाबर ने बताया दुनिया में बेस्ट, वही पाकिस्तानी बॉलिंग वर्ल्ड कप में सुपर फ्लॉप, 2 ही टीमों को कर सके ऑलआउट

PAK vs ENG : पाकिस्तान के बाहर होने के बीच हताश बाबर आजम, रिजवान के साथ ये क्या किया? Video से मची खलबली!
PAK vs ENG: हारिस रऊफ ने फेंकी ऐसी गेंद जिससे टूट गई गिल्ली, रोकना पड़ा मैच, देखिए Video