ENG vs SL: इंग्‍लैंड ने शर्मनाक हार के बाद 3 प्‍लेयर्स को किया बाहर, श्रीलंका ने भी बदली टीम, जानें दोनों की प्‍लेइंग इलेवन

ENG vs SL: इंग्‍लैंड ने शर्मनाक हार के बाद 3 प्‍लेयर्स को किया बाहर, श्रीलंका ने भी बदली टीम, जानें दोनों की प्‍लेइंग इलेवन
इंग्‍लैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला

Highlights:

इंग्‍लैंड ने टॉस जीता

इंग्‍लैंड की पहले बल्‍लेबाजी

टीम में 3 बदलाव

खिताब बचाने का ख्‍वाब देख रही इंग्लैंड की टीम के लिए अब वर्ल्‍ड कप (World Cup) के सेमीफाइनल तक पहुंचना मुश्किल हो गया. टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उसे हर हाल में अब श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी. इस अहम मैच के लिए इंग्‍लैंड ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए. इंग्‍लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाली चुनी. रीस टॉप्‍ली (Reece Topley) घर लौट गए है. दरअसल  वो चोटिल हो गए थे. उनकी उंगली टूट गई थी. 

 

अहम मैच में इंग्लिश टीम में क्रिस वोक्‍स, मोईन अली (Moeen Ali) और लियम लिविंगस्‍टन की वापसी हुई है.  एटकिंसन और ब्रुक बाहर हो गए हैं.  वहीं श्रीलंका ने भी अपनी प्‍लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं. वहीं एंजेलो मैथ्‍यूज और लाहिरु कुमारा को भी मौका दिया गया है.

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें


 

 

बड़े स्‍कोर पर नजर 

 

टॉस के बाद इंग्‍लैंड के कप्‍तान बटलर ने कहा कि हम पहले बल्‍लेबाजी करेंगे. विकेट अच्‍छा नजर आ रहा है और कोशिश बड़े स्‍कोर पर है. वहीं श्रीलंकाई क‍प्‍तान मेंडिस का कहना है कि पिच शानदार नजर आ रही है और वो भी पहले बल्‍लेबाजी ही चाहते थे. अपनी कप्‍तानी पर उन्‍होंने कहा कि वो इसको एंजॉय कर रहे हैं. खिलाड़ी उन्‍हें सलाह देते हैं और उन्‍हें सपोर्ट कर रहे हैं. 

 


श्रीलंका की Playing XI: पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डि सिल्‍वा, एंजेलो मैथ्‍यूज, महीश तीक्षणा, कसुन रजिता, लाहिरु कुमारा, दिलशान मदुशंका

 

इंग्‍लैंड की Playing XI: जॉनी बेयरस्‍टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्‍टोक्‍स, जॉस बटलर, लियम लिविंगस्‍टन, मोईन अली, क्रिस वोक्‍स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड 

 

ये भी पढ़ें :- 

 

हार्दिक पंड्या पर डराने वाली खबर! लिगामेंट फटा, World Cup से बाहर होने का ख़तरा, बस इस तरह ही खेल पाएंगे!

World Cup 2023: बाबर आजम के भाई ने कहा- पाकिस्‍तान अगले 4 मैच भी हार जाए, तभी इनका घमंड खत्‍म होगा

IND vs ENG: लगातार 5 मैच जीतने के बाद लखनऊ पहुंची टीम इंडिया पर फूलों की बारिश, प्‍लेयर्स का हुआ ग्रैंड वेलकम, Video