पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारतीय पेसर्स को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफरीदी ने कहा कि, भारतीय गेंदबाज इसलिए अच्छा कर रहे हैं क्योंकि वो मीट खा रहे हैं और उन्हें मीट खाने से ही ताकत मिल रही है. अफरीदी ने कहा कि, वर्ल्ड क्रिकेट में भारतीय पेसर्स फिलहाल टॉप पर चल रहे हैं और तीनों फॉर्मेट में कमाल कर रहे हैं. साल 2018 से इसकी शुरुआत हुई और अब ये गेंदबाज धमाल मचा रहे हैं.
अफरीदी ने कहा कि, भारत की आबादी ज्यादा है और पिछले कुछ सालों में क्वालिटी ऑफ क्रिकेट में काफी बदलाव आ चुका है. इससे पहले हम कहते थे कि भारतीय बल्लेबाज अच्छे होते हैं और पाकिस्तानी गेंदबाज, लेकिन अब ऐसा नहीं है. भारत बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों अच्छे पैदा कर रहा है. लेकिन अब जब उनके गेंदबाजों ने मीट खाना शुरू कर दिया है तो इससे उन्हें ताकत मिल रही है. उनका वजन बढ़ गया है और वो कमाल कर रहे हैं.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि भारतीय टीम में तेज गेंदबाजी में इतना ज्यादा कॉम्पिटिशन बढ़ चुका है कि, मोहम्मद शमी को ज्यादा मौके नहीं मिल रहे और उन्हें बाहर बैठना पड़ रहा है. जबकि सिराज कमाल कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह के पास पेस अटैक की जिम्मेदारी है और सिराज भी तीनों फॉर्मेट में लगातार खेल रहे हैं. शमी ने साल 2023 में एक भी टी20 नहीं खेला है लेकिन वो दोनों फॉर्मेट में रेगुलर हैं. भारतीय गेंदबाजों का अगला टेस्ट अफगानिस्तान के खिलाफ अगले वर्ल्ड कप मुकाबले यानी की 11 अक्टूबर को होने वाला है.
14 अक्टूबर को पाकिस्तान से टक्कर
वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टक्कर होगी. 1 लाख फैंस के सामने ये मैच खेला जाएगा. भारत वनडे वर्ल्ड कप में 7-0 की लीड पर है. हाल ही में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एशिया कप में भी हराया था. पाकिस्तान की टीम फिलहाल कमजोर नजर आ रही है क्योंकि टीम के स्टार पेसर नसीम शाह वर्ल्ड कप से बाहर हैं. वहीं टीम सिर्फ 3-4 बल्लेबाजों पर निर्भर है. इसके अलावा सबकुछ टीम के गेंदबाजों पर है.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी टीम से मिलने गए हेडन को सुरक्षाकर्मी ने रोका तो सीढ़ियों पर बैठना पड़ा, शादाब ने पूछा- अहमदाबाद में क्या हो रहा
वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास को विवादित बयानों के चलते भारत से निकाला गया? सामने आया यह सच