वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास को विवादित बयानों के चलते भारत से निकाला गया? सामने आया यह सच

वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास को विवादित बयानों के चलते भारत से निकाला गया? सामने आया यह सच
जैनब अब्बास. (Instagram)

Highlights:

पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत आई थीं.जैनब अब्बास के पुराने ट्वीट सामने आने के बाद विवाद हो गया था.

Zainab Abbas Pakistan: पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास 9 अक्टूबर को चर्चा में रही. वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत आईं इस एंकर को वापस भेजे जाने की खबरें पाकिस्तानी मीडिया ने चलाई. इनमें कहा गया कि जैनब अब्बास के भारत और हिंदू विरोधी पुराने बयानों के चलते निकाल दिया गया. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे की काफी सरगर्मी रही. पाकिस्तानी मीडिया ने आरोप लगाते हुए बीसीसीआई और भारत सरकार को घेरा. इस मामले में अब आईसीसी का रिएक्शन भी सामने आ गया है. अभी तक इस बारे में बीसीसीआई और जैनब की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

 

जैनब को लेकर स्पोर्ट्स तक को आईसीसी के एक सूत्र ने बताया कि जैनब निजी वजहों से घर गई हैं. उन्हें निकाला नहीं गया है. जैनब उन चुनिंदा पाकिस्तानी नामों में से है जिन्हें वर्ल्ड कप के लिए भारत का वीजा मिला है. उनके अलावा वकार यूनुस, रमीज राजा और माजहर अरशद भारत आए हैं. जैनब पिछले दिनों पाकिस्तान और नेदरलैंड्स के बीच मुकाबले में हैदराबाद से कवरेज में नज़र आई थीं. अभी तक पाकिस्तानी पत्रकारों को वर्ल्ड कप के लिए भारत का वीजा नहीं मिला है. इसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से लगातार बीसीसीआई को घेरा जा रहा है.

 

जैनब पर पाकिस्तानी मीडिया क्या बोला

 

जैनब को लेकर पाकिस्तान चैनल समा न्यूज ने कहा कि वह सुरक्षा कारणों से भारत से लौट आईं. वह अभी दुबई में हैं. उन पर साइबर क्राइम और भारत विरोधी ट्वीट के आरोप हैं. इससे पहले एक भारतीय वकील विनीत जिंदल ने ने एक्स पर जैनब के पुराने ट्वीट के स्क्रीनशॉट डालकर बीसीसीआई और गृह मंत्रालय से जैनब को वर्ल्ड कप से हटाने की मांग की थी.

 

 

भारत आने पर जैनब ने क्या कहा था

 

जैनब दो अक्टूबर के आसपास भारत आई थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, हमेशा से यह बात हैरान करती थी कि दूसरी तरफ क्या है. मतभेदों से ज्यादा सांस्कृतिक समानताएं हैं, मैदान पर प्रतिद्वंद्वी हैं लेकिन इसके बाहर मेलजोल है. समान भाषा और कला के लिए प्रेम और 100 करोड़ से ज्यादा लोगों का देश, यहां प्रतिनिधित्व, कॉन्टेंट बनाने और काम को जानने वालों की विशेषज्ञता को लाने के लिए हूं. आईसीसी के लिए फिर से भारत में हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए प्रजेंट करने जा रही. घर से दूर छह सप्ताह का सफर अब शुरू होता है.

 

 

 

 

कौन हैं जैनब अब्बास

 

जैनब क्रिकेट की दुनिया का जाना-माना नाम है. वह कई वर्ल्ड कप में बतौर एंकर नज़र आई हैं. वह 2019 वर्ल्ड कप को कवर करने वाली पहली पाकिस्तानी महिला एंकर थीं. वह स्काई और स्टार स्पोर्ट्स के लिए काम कर चुकी हैं. उन्होंने शुरुआत पाकिस्तानी मीडिया से की थी. इसके तहत दुनिया न्यूज में वह सबसे पहले नज़र आईं. जैनब के पिता क्रिकेटर रहे हैं जबकि मां राजनीति में हैं. उनके पति हमज़ा कारदार का भी क्रिकेट से ताल्लुक रहा है. हमज़ा के दादा अब्दुल हफीज़ कारदार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पहले कप्तान थे.

 

ये भी पढ़ें

9 बल्लेबाज आउट, जीत के लिए बाकी थे 72 रन, फिर 11वें नंबर का ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कहर लाया, छक्का लगाकर मैच जिताया
ENG vs BAN: जॉस बटलर धर्मशाला की आउटफील्ड से नाराज, इंग्लिश खिलाड़ियों की सताई चिंता, बोले- यह तो खराब है
IND vs AUS मैच के बाद कुलदीप यादव का छलका दर्द, बोले- सब कहते थे स्पीड बढ़ाओ लेकिन...