इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम की पिच को खराब बताया है. उनका कहना है कि इस पर फील्डिंग के दौरान खिलाड़ियों को बचकर रहना होगा. वहीं बांग्लादेश के स्पिन कोच रंगना हेराथ का कहना है कि उनके खिलाड़ी हालात के हिसाब से खुद को ढाल लेंगे. वर्ल्ड कप 2023 के तहत धर्मशाला में 10 अक्टूबर को इंग्लैंड-बांग्लादेश का मुकाबला है. धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड पर कुछ जगह पर घास नहीं है. वहीं कुछ जगहों पर मिट्टी जम नहीं पाई जिससे पैर लगते ही घास निकल जा रही है. वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान और बांग्लादेश का मैच धर्मशाला में हो चुका है. इसमें कुछ खिलाड़ी आउटफील्ड पर फिसल गए थे. इसके बाद अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने भी आउटफील्ड की आलोचना की थी. बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच पहले मैच के बाद आईसीसी ने यहां की आउटफील्ड को औसत करार दिया था.
बटलर ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘आउटफील्ड को लेकर चिंताएं हैं. मेरे विचार से यह खराब आउटफील्ड है. इस पर फील्डिंग के दौरान काफी सावधानी बरतनी होगी. आप एक-एक रन बचाने के लिए डाइव करना चाहते हैं लेकिन यहां उससे बचना होगा. यह वैसी आउटफील्ड नहीं है जैसी आईपीएल के दौरान देखने को मिलती है.’ बटलर ने कहा कि चोट किसी भी मैदान पर लग सकती है लेकिन पहले से दिमाग में यह बात रहेगी जो अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा, ‘चोट तो कहीं भी लग सकती है. एचपीसीए स्टेडियम पर थोड़ी सावधानी बरतनी होगी जो देश के लिए खेलते समय आप नहीं करना चाहते. आप अपना सब कुछ झोंककर एक-एक रन बचाना चाहते हैं.’
बटलर बोले- तेज गेंदबाज बरतेंगे सावधानी
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान के मुजीब गेंद को रोकते हुए बाउंड्री के पास गिरे थे. इससे उनका घुटना आउटफील्ड पर लगा था और वहां से काफी घास व मिट्टी बाहर आ गई थी. इसी तरह से राशिद खान भी गेंद को रोकते हुए फिसल गए थे. इंग्लिश कप्तान ने कहा कि उनके तेज गेंदबाज विशेष रूप से रन एरिया को लेकर सतर्क रहेंगे. उन्होंने कहा, 'यह भरोसा हासिल करने की बात है. निश्चित रूप से खिलाड़ी तेज गेंद फेंकना चाहेंगे, इसके लिए उन्हें रन अप में आत्मविश्वास चाहिए. इसलिए मुझे लगता है कि लड़कों को आदी होने के लिए दो-तीन गेंद लगेंगी. लेकिन वे पेशेवर हैं तो अभ्यस्त हो जाएंगे.'
हेराथ धर्मशाला आउटफील्ड पर क्या बोले
बांग्लादेश के स्पिन कोच रंगना हेराथ ने कहा कि उनके खिलाड़ी इस आउटफील्ड के अनुसार ढलने की कोशिश करेंगे. हेराथ ने कहा, ‘हम किसी पर बंदिश नहीं लगाएंगे क्योंकि ऐसा करने पर वह अपना शत प्रतिशत नहीं दे पाता. पिछले मैच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और हम उन्हें इस मैच में भी वही करने के लिए कहेंगे. आईसीसी ने मैदान पर काफी मेहनत की है. उन्होंने इस पर वनडे मैच खेलने की अनुमति दी है तो मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है.’
ये भी पढ़ें
9 बल्लेबाज आउट, जीत के लिए बाकी थे 72 रन, फिर 11वें नंबर का ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कहर लाया, छक्का लगाकर मैच जिताया
Q & A: शुभमन गिल के अफगानिस्तान मैच से बाहर होने का क्या होगा असर, ऑस्ट्रेलिया पर जीत से कैसे मिलेगा फायदा?
IND vs AUS मैच के बाद कुलदीप यादव का छलका दर्द, बोले- सब कहते थे स्पीड बढ़ाओ लेकिन…