World Cup में पाकिस्तान की मुश्किलें हैं कि कम होती नहीं! भारत से हार के बाद दो धाकड़ खिलाड़ी चोटिल और बीमार, ऑस्ट्रेलिया मैच से बाहर

World Cup में पाकिस्तान की मुश्किलें हैं कि कम होती नहीं! भारत से हार के बाद दो धाकड़ खिलाड़ी चोटिल और बीमार, ऑस्ट्रेलिया मैच से बाहर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम.

Highlights:

टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज फख़र जमां और आगा सलमान पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया मैच से बाहर हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप 2023 अभियान पटरी से उतरता दिख रहा है. भारत से हार के बाद टीम की हालत खराब है. कुछ खिलाड़ी बेंगलुरु में बीमार पड़ गए थे और उन्हें बुखार से जूझना पड़ा था. अब हालत थोड़े ठीक हुए हैं लेकिन पूरी तरह से मुफीद नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिए पाकिस्तान के दो अहम खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होंगे. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज फख़र जमां और आगा सलमान इस मैच से बाहर हैं. फख़र के घुटने में चोट है तो सलमान अभी भी बुखार से उबर नहीं पाए. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने यह जानकारी दी है.

 

पाकिस्तान के मीडिया मैनेजर ने गुरुवार (19 अक्टूबर) को एक बयान में कहा, ‘फखर जमां का घुटने की चोट के लिए इलाज चल रहा है. उम्मीद है कि वह अगले सप्ताह चयन के लिए उपलब्ध रहेगा. सलमान अली आगा को बुधवार (18 अक्टूबर) को अभ्यास सत्र के बाद बुखार हो गया था और वह उससे उबर रहे हैं. टीम के बाकी खिलाड़ी खेलने के लिए फिट हैं.’

 

 

वर्ल्ड कप में जमां अभी तक केवल एक मैच खेल पाए हैं. हैदराबाद में नेदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए पाकिस्तान के शुरुआती मैच में उन्होंने 12 रन बनाए थे. इसके बाद उनकी जगह अब्दुल्ला शफीक को टीम में लिया गया. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 113 और भारत के खिलाफ 20 रन बनाए. सलमान ने अभी तक इस टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं खेला.

 

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान को भारत से मैच की शिकायत पर लगेगा झटका! जानिए कैसे ICC के कदम से टूट सकता है पीसीबी का दिल
बड़ी खबर : हार्दिक पंड्या क्या अब बांग्लादेश के खिलाफ कर सकेंगे बैटिंग? इन दो शर्तों के साथ आई अपडेट
श्रीलंका ने वर्ल्ड कप के बीच बढ़ाई टीम की ताकत, कप्तान को खोने और हार की हैट्रिक के बाद दो सूरमा खिलाड़ियों को घर से बुलाया