PAK vs BAN: फख़र-शाहीन के दम पर पाकिस्तान ने 4 हार के बाद चखा जीत का स्वाद, बांग्लादेश वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली पहली टीम

PAK vs BAN: फख़र-शाहीन के दम पर पाकिस्तान ने 4 हार के बाद चखा जीत का स्वाद, बांग्लादेश वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली पहली टीम
फख़र जमां और अब्दुल्ला शफीक ने पाकिस्तान को जोरदार शुरुआत दी.

Highlights:

बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 मैच में बाबर आजम नाकाम रहे और 9 रन बना सके.पाकिस्तान की ओर से फख़र जमां ने आतिशी बैटिंग की और तीन चौकों व सात छक्कों से 81 रन बनाए.

पाकिस्तान ने लगातार चार हार के बाद बांग्लादेश को सात विकेट से हराते हुए वर्ल्ड कप 2023 में जीत का स्वाद चखा. कोलकाता में खेले गए मुकाबले में उसकी जीत के हीरो तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और ओपनर फख़र जमां व अब्दुल्ला शफीक रहे. शाहीन ने तीन विकेट लिए तो ओपनर्स ने अर्धशतक लगाए. इससे पाकिस्तान ने जीत के लिए मिले 205 रन के लक्ष्य को 17.3 ओवर्स बाकी रहते हासिल कर लिया. यह उसकी इस टूर्नामेंट में तीसरी जीत है. इससे टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं. पाकिस्तान ने शाहीन की अगुआई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण की बदौलत बांग्लादेश को 45.1 ओवर में 204 रन के स्कोर पर समेट दिया. शाहीन ने बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करते हुए नौ ओवर में एक मेडन से 23 रन देकर तीन विकेट झटके. इसकी बदौलत वह वनडे में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए. मोहम्मद वसीम जूनियर ने फिर पुछल्ले बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर 8.1 ओवर में एक मेडन से 31 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

 

पाकिस्तान इस मुकाबले में तीन बदलाव के साथ उतरा. इमाम उल हक को बाहर करते हुए उसने फख़र जमां को मौका दिया तो मोहम्मद नवाज की जगह आगा सलमान और शादाब खान की जगह उसामा मीर आए. जमां को लाना पाकिस्तान के लिए फायदेमंद रहा. उन्होंने अप्रैल 2023 के बाद पहली बार 50 रन का आंकड़ा पार किया. बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान अब अंक तालिका में पांचवें नंबर पर आ गया. वहीं बांग्लादेश वर्ल्ड कप से आधिकारिक तौर पर बाहर होने वाली पहली टीम बन गई. टीम के दो मैच बचे हैं, अगर इन्हें वह जीत भी लेती है तो भी उसके छह ही अंक होंगे जो उसे सेमीफाइनल में नहीं ले जा पाएंगे.

 

 

फख़र और शफीक की आतिशी शुरुआत


लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने तेजी से रन जुटाए. फख़र और शफीक दोनों ने हमलावर रुख अपनाया. इसके चलते तस्किन अहमद और शोरिफुल इस्लाम कोई छाप नहीं छोड़ पाए. दोनों ने काफी ढीली गेंद दीं. इससे पाकिस्तान ने 10वें ओवर में ही 50 रन का आंकड़ा छू लिया. फख़र और शफीक ने पहले विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की. पिछले कुछ मैचों से बाहर चल रहे फख़र ने 51 गेंद में अर्धशतक पूरा किया तो शफीक ने 56 गेंद में फिफ्टी पूरी की. जब लग रहा था कि पाकिस्तान शायद 10 विकेट से जीत जाएगा. तब मेहदी हसन मिराज ने बांग्लादेश को पहली कामयाबी दिलाई. उनकी गेंद को स्वीप करते हुए शफीक एलबीडब्ल्यू हो गए. उन्होंने 69 गेंद में नौ चौकों व दो छक्कों से 68 रन बनाए. कप्तान बाबर आजम ने टीम को निराश किया और नौ रन बना सके. वह मेहदी की गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर लपके गए.

 

फख़र ने चौकों से दुगुने छक्के उड़ाए

 

फख़र ने इस मुकाबले के जरिए साबित किया कि क्यों उनकी बैटिंग की कमी पाकिस्तान को भारी पड़ रही थी. उन्होंने 81 रन की पारी में सात छक्के उड़ाए और केवल तीन चौके उनके बल्ले से निकले. उन्होंने पूरे रंग में बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी बॉलिंग की धज्जियां उड़ा दी. वे 11वें शतक की ओर बढ़ रहे थे. इसी कोशिश में उन्होंने बड़ा शॉट खेला मगर काऊ कॉर्नर पर तौहिद हृदय के हाथों लपक लिए गए. मगर जब तक वे आउट हुए तब तक पाकिस्तान की जीत की महज औपचारिकता बची थी. मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने मिलकर बाकी का बचा हुआ काम पूरा किया.

 

शाहीन ने पहले ओवर से ही बिगाड़ा बांग्लादेश का खेल

 

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश के लिए पहले ओवर से ही मामलात खिलाफ चले गए. ओपनर तंजिद हसन मैच की पांचवीं गेंद पर शाहीन के शिकार बने और एलबीडब्ल्यू हो गए. यह पाकिस्तानी तेज गेंदबाज का 100वां वनडे विकेट था. वह पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. वहीं ओवरऑल पहले तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने इतनी तेजी से 100 विकेट लिए हैं. उन्होंने मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा. शाहीन ने फिर नजमुल हुसैन शांटो को भी वापस भेजा. वह चार रन बनाने के बाद उसामा मीर को कैच दे बैठे. छह रन पर दो विकेट गिरने के बाद मुश्फिकुर रहीम चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए. मगर उन्हें हारिस रऊफ ने निपटाया जिससे स्कोर तीन विकेट पर 23 रन हो गया.

 

 

महमूदुल्लाह-लिटन की साझेदारी ने कराया 100 के पार


पिछले कुछ मैचों में नीचे खेल रहे महमूदुल्लाह को पांचवें नंबर पर भेजा गया. उनके और लिटन दास के बीच चौथे विकेट के लिए  79 रन की साझेदारी हुई. इससे बांग्लादेश ने 100 रन का आंकड़ा पार किया. मगर इफ्तिखार अहमद की फिरकी में लिटन फंस गए. वह 64 गेंद में छह चौकों से 45 रन बनाकर वापस गए. महमूदुल्लाह ने अच्छी फॉर्म जारी रखते हुए 70 गेंद में 56 रन की पारी खेली. लेकिन लिटन के आउट होने के बाद बांग्लादेश ने 38 रन में तीन विकेट गंवा दिए जिससे टीम छह विकेट पर 140 रन बनाकर जूझती दिखी.

 

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की. दोनों के बीच 45 रन की साझेदारी हुई. शाकिब ने चार चौकों से 43 रन बनाए. हारिस ने उन्हें वापस भेजा. मोहम्मद वसीम ने आखिरी तीन बल्लेबाजों को बोल्ड करते हुए बांग्लादेश का बोरिया-बिस्तर बांध दिया. पाकिस्तान की ओर से सभी गेंदबाजों को विकेट मिले. इफ्तिखार और उसामा को एक-एक तो हारिस ने दो शिकार किए.

 

ये भी पढ़ें
श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका मैच से पहले दोपहर में दो घंटे तक की प्रैक्टिस पर टीम इंडिया के बॉलर्स को नहीं खेला, जानिए क्यों
Video: पाकिस्तानी टीम DRS पर कंफ्यूज, बाबर-शाहीन नहीं ले पाए फैसला तो रिजवान ने की बचकानी हरकत, देखिए कैसे हुई जगहंसाई
Video: 'अरे इसको तो बंगाली आती है!', एमएस धोनी ने सुनाया ऐसा किस्सा जिसमें उड़ गए थे बांग्लादेश टीम के होश