बड़ा बयान : गौतम गंभीर ने विराट कोहली को बताया धोनी से भी बेहतर फिनिशर, कहा-5वें या 7वें नंबर वाला ही फिनिशर नहीं होता

बड़ा बयान : गौतम गंभीर ने विराट कोहली को बताया धोनी से भी बेहतर फिनिशर, कहा-5वें या 7वें नंबर वाला ही फिनिशर नहीं होता
विराट कोहली

Highlights:

भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरायाविराट कोहली ने खेली 95 रनों की पारी

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी है. भारत ने न्यूजीलैंड को धमर्शाला के मैदान में विराट कोहली की मैच विनिंग 95 रनों की पारी चार विकेटों से हराया. जिसके बाद चारों तरफ जहां कोहली की चर्चा होने लगी. वहीं टीम इंडिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी विराट कोहली पर बड़ी बात कह डाली. गंभीर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोंनी की जगह विराट कोहली सबसे बड़ा फिनिशर बता डाला.

 

गंभीर ने क्या कहा ?

 

विराट कोहली की न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार पारी देखकर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में गौतम गंभीर ने कहा कि कोहली ने बड़ा कोई फिनिशर नहीं है. सिर्फ नंबर पांच या नंबर सात पर आने वाले बल्लेबाज ही नहीं फिनिशर नहीं होता है. कोहली गजब के चेज मास्टर हैं. भारत के लिए धोनी नंबर-5 या उससे नीचे आकर बेहतरीन फिनिशर साबित हुए हैं. इस तरह कहीं ना कहीं गंभीर ने कोहली की तारीफ करते हुए धोनी पर निशाना साधा है.

 

 

 

इस तरह जीता भारत 


वहीं मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के सामने 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के एक समय 128 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. लेकिन विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा और टीम इंडिया के जीत की उम्मीद जगाए रखी. कोहली ने अकेले दमपर 104 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के से 95 रनों की बेमिसाल पारी खेली. हालांकि टीम इंडिया को अंत में छक्का लगाकर शतक जड़ते हुए जीत दिलाने के चक्कर में वह आउट हो गए.  इसके बाद रवींद्र जडेजा ने विजयी चौका लगाकर भारत को 48 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 274 रन पर पहुंचाकर चार विकेट से जीत दिला डाली. अब भारत को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए एक और जीत की दरकार है.  
 

ये भी पढ़ें :- 

'घटिया है धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड, कैच छूट जाए तो परेशान मत होना', रोहित शर्मा ने LIVE मैच में किससे कही ये बात

IND vs NZ: मोहम्मद शमी ने प्लेइंग XI में न खिलाए जाने पर दिया बड़ा बयान, कहा-ये सभी टीम के साथी हैं लेकिन...

IND vs NZ : 20 साल बाद न्यूजीलैंड को हरा पाया भारत, लगातार 5 जीत से सेमीफाइनल के दरवाजे पर पहुंची टीम, कोहली-शमी की तान पर नाचे कीवी