भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 के बीच बुरी खबर है. हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए. इसके चलते उन्हें बॉलिंग बीच में ही छोड़ना पड़ गया. उन्हें बांग्लादेश की पारी के नौवें ओवर में चोट लगी. हार्दिक पंड्या ने मैदान में फिजियो से उपचार भी कराया लेकिन वे ठीक से चल नहीं पा रहे थे. उनके जाने पर विराट कोहली ने उनका ओवर पूरा कराया. हार्दिक को बाएं पैर में चोट लगी है. उनकी चोट की गंभीरता अभी साफ नहीं हो पाई है. बीसीसीआई ने हार्दिक की इंजरी पर अपडेट दी है. इसमें कहा गया है कि इस समय उनकी चोट की जांच की जा रही है और उन्हें स्कैन के लिए ले जाया जाएगा. माना जा रहा है कि हार्दिक पंड्या अब आगे फील्डिंग के लिए नहीं उतर पाएंगे. बहुत जरूरत होने पर ही वह बैटिंग के लिए आएंगे.
हार्दिक ने नौवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए थे. उनकी पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया लेकिन दूसरी पर चौका लगा. फिर तीसरी पर भी चौका गया. इस गेंद पर लिटन दास की ओर से खेले गए शॉट को उन्होंने पैर से रोकने की कोशिश की लेकिन इससे वे गिर गए. उनके बाएं पैर का घुटना बुरी तरह मुड़ गया और टखने में चोट लगी. इससे वे लड़खड़ाते हुए चलते दिखे. ऐसे में टीम इंडिया के फिजियो फौरन दौड़ते हुए आए. उन्होंने टखने पर पट्टी बांधी लेकिन इससे मदद नहीं मिली. हार्दिक जब गेंद फेंकने के लिए आने लगे तो दर्द साफ दिख रहा था. ऐसे में उन्हें बाहर जाना पड़ा.
6 साल बाद कोहली ने की बॉलिंग
हार्दिक की चोट के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली से बाकी का बचा हुआ ओवर कराया. कोहली ने छह साल बाद वनडे क्रिकेट में बॉलिंग कराई. उनकी तीन गेंद में केवल दो ही रन गए. रोहित ने इस ओवर के लिए तो कोहली से काम चला लिया लेकिन मैच में उन्हें हार्दिक के कोटे के ओवर्स के लिए शार्दुल ठाकुर का सहारा लेना होगा. साथ ही अगर चोट गंभीर हुई तो आगे के ओवर्स में टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन और प्लानिंग बिगड़ सकती है.
बढ़िया रंग में है हार्दिक
हार्दिक पंड्या ने इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए कमाल का खेल दिखाया है. उन्होंने चार मैचों में पांच विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 22.50 और स्ट्राइक रेट 19.8 की रही है. अभी तक इस वर्ल्ड कप में एक ही बार उन्होंने बल्लेबाजी की थी जिसमें 11 रन उनके बल्ले से आई थी.
ये भी पढ़ें