भारत को 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड का सामना करना है. इससे पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर उसके सामने संकट खड़ा हो गया है. हार्दिक पंड्या की चोट के चलते प्लेइंग इलेवन के सही कॉम्बिनेशन पर उसे माथापच्ची करनी पड़ सकती है. लखनऊ के एकाना स्टेडियम की पिच स्पिन को मदद कर सकती है. ऐसे में हार्दिक के उपलब्ध होने पर रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में आर अश्विन को ले सकते थे मगर वे फिट नहीं हैं तो तीसरे स्पिनर को लेना भारी पड़ सकता है. अश्विन को लेने के लिए टीम मैनेजमेंट को मोहम्मद शमी या मोहम्मद सिराज में से किसी को बैठाना होगा जो मुश्किल लग रहा है.
छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले तीसरे तेज गेंदबाज हार्दिक प्लेइंग इलेवन को संतुलन देते हैं. धर्मशाला में उनकी गैर मौजूदगी में भारतीय टीम में दो बदलाव करने पड़े थे. भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की थी. हार्दिक के रहने से भारत के पास गेंदबाजी के छह विकल्प होते हैं लेकिन खराब फॉर्म से जूझ रहे इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम पांच गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. हार्दिक की गैर मौजूदगी में मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया जबकि शार्दुल ठाकुर को बाहर रखा गया था.
रोहित शर्मा एंड कंपनी ने नौ अलग-अलग स्थानों पर नौ लीग मैचों में हालात के अनुरूप टीम के चयन की रणनीति अपनाई है. स्पिनरों की मददगार पिच पर अश्विन उनकी पसंद है लेकिन सपाट पिच पर शार्दुल को चुना जाता है. हार्दिक की अनुपस्थिति में यह मुश्किल हो गया है.
लखनऊ में अगर अश्विन को उतारा जाता है तो भारत के पास दो ही विशेषज्ञ तेज गेंदबाज रह जाएंगे. ऐसे में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और शमी में से एक को चुनना होगा. शमी ने धर्मशाला में पांच विकेट लेकर ड्रेसिंग रूम में चयन की दुविधा बढ़ा दी है. भारत के पूर्व चयनकर्ता और स्पिनर शरणदीप सिंह का मानना है कि हार्दिक की गैर मौजूदगी में भी भारत को छठा गेंदबाजी विकल्प रखना चाहिए.
शरणदीप सिंह ने क्या कहा
उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘हार्दिक रहे या नहीं रहे, गेंदबाजी में छठा विकल्प होना चाहिए. बाकी टीमों का खेल सुधरने लगा है. बुमराह का खराब दिन होने या कुलदीप के महंगा साबित होने पर उसकी जरूरत पड़ेगी. छठा गेंदबाज नहीं होने पर विराट कोहली को दो या तीन ओवर डालने पड़ सकते हैं. दूसरी टीमें भारत के खिलाफ 350 रन नहीं बना सकी हैं लेकिन अब यह हो सकता है. भारत को सभी हालात देखकर प्लानिंग करनी होगी.’
ये भी पढ़ें
PAK vs SA मैच में क्या बेईमानी हुई? रासी वान डर डुसें के विकेट पर क्यों मच गया हंगामा, रिव्यू से पाकिस्तान को मिला फायदा तो फैंस का फूटा गुस्सा
वर्ल्ड कप के बीच टीम इंडिया की इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से सीरीज का ऐलान, 2 टेस्ट, 3 वनडे और 6 टी20 की घोषणा, देखिए पूरा शेड्यूल
'जाओ और इंडिया को याद दिलाओ तुम कैसा क्रिकेट खेलते हो', इंग्लैंड के सूरमा ने भारत की पार्टी बिगाड़ने का किया आह्वान