'जाओ और इंडिया को याद दिलाओ तुम कैसा क्रिकेट खेलते हो', इंग्लैंड के सूरमा ने भारत की पार्टी बिगाड़ने का किया आह्वान

'जाओ और इंडिया को याद दिलाओ तुम कैसा क्रिकेट खेलते हो', इंग्लैंड के सूरमा ने भारत की पार्टी बिगाड़ने का किया आह्वान
इंग्लैंड 2019 का वर्ल्ड चैंपियन है.

Highlights:

इंग्लैंड का वर्ल्ड कप 2023 में अगला मैच भारत के साथ लखनऊ में हैं.इंग्लिश टीम -1.634 की नेट रन रेट और दो अंक के साथ अंक तालिका में नौवें पायदान पर है.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में बाहर होने की कगार पर है. जॉस बटलर की कप्तानी में टीम पांच में से केवल एक मैच जीत सकी है. उसका अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को लखनऊ में भारत के साथ है. इस मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इंग्लिश खिलाड़ियों में जोश फूंकते हुए कहा कि जाओ और भारत की पार्टी बिगाड़ो. उन्हें बताओ कि इंग्लिश टीम किस तरह का क्रिकेट खेलती है. भारतीय टीम ने अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में कोई मैच नहीं गंवाया है. उसने पांचों मैच जीते हैं और वह अंक तालिका में सबसे ऊपर है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने के काफी करीब है.

 

इंग्लैंड को 26 अक्टूबर को श्रीलंका के हाथों आठ विकेट से करारी शिकस्त मिली. इस हार से उसकी वर्ल्ड कप में आगे जाने की संभावनाओं पर बहुत बुरा असर पड़ा. इस नतीजे के बाद नासिर निराश दिखे लेकिन अपने खिलाड़ियों को सम्मान के लिए खेलने को कहा. उन्होंने कहा कि अब इंग्लैंड के लिए समय है कि वह भारत और क्रिकेट की दुनिया को बताए कि वे महान खिलाड़ी हैं. 

 

नासिर ने कहा, 'खिलाड़ियों को इसके लिए जिम्मा लेना होगा. मैं घिसीपिटी बातें जैसे बैज, जर्सी के लिए खेलने का समर्थक नहीं हूं लेकिन अब इंग्लैंड को ऐसा ही करना होगा. यह काफी सम्मानित इंग्लिश टीम है और इसने कमाल के काम किए हैं. अब आप लखनऊ जाएंगे जो 98 फीसदी नीले रंग( भारत समर्थन) में होगा. वहां (विराट) कोहली और रोहित (शर्मा) होंगे. जाओ और उनकी पार्टी बिगाड़ो. ऐसा प्रदर्शन करो और दुनिया को याद दिलाओ कि कैसे आप वर्ल्ड चैंपियन हैं. भले ही आप नॉक आउट में नहीं पहुंच पाओ लेकिन दुनिया को याद दिलाओ कि आप कैसे क्रिकेटर हैं.'

 

 

इंग्लैंड केवल बांग्लादेश को हरा सका


इंग्लैंड ने 2019 में पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. उसने ज्यादा बाउंड्री लगाकर न्यूजीलैंड को पछाड़ा. लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक इंग्लिश टीम केवल बांग्लादेश से जीत पाई है. उसे न्यूजीलैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के साथ ही अफगानिस्तान से भी पटखनी मिली है. अब उसके अगले मुकाबले भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और नेदरलैंड्स से हैं. अभी इंग्लिश टीम -1.634 की नेट रन रेट और दो अंक के साथ नौवें पायदान पर है.

 

ये भी पढ़ें

PAK vs SA : पाकिस्तान पर दूसरी गेंद में आई आफत, शादाब खान फील्डिंग छोड़कर गए बाहर, जाने क्यों बढ़ी बाबर की टेंशन
IND vs ENG : 150 की रफ़्तार वाले इंग्लिश गेंदबाज के लिए शुभमन गिल ने की स्पेशल ट्रेनिंग, लेकिन टीम इंडिया के तीन दिग्गज प्रैक्टिस से रहे गायब
बाबर आजम का वर्ल्ड कप 2023 से जुड़ा यह रिकॉर्ड पाकिस्तानी फैंस को डराएगा! खुल जाएगी कोहली से तुलना की पोल