ODI World Cup 2023: इस तरह फैंस खरीद सकते हैं वर्ल्ड कप मैचों की टिकट, ये है पूरा प्रोसेस

ODI World Cup 2023: इस तरह फैंस खरीद सकते हैं वर्ल्ड कप मैचों की टिकट, ये है पूरा प्रोसेस

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टक्कर साल 2019 की रनरअप टीम न्यूजीलैंड के साथ होगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये स्टेडियम टूर्नामेंट का फाइनल भी होस्ट करेगा.

भारतीय टीम सबसे ज्यादा यानी की 9 वेन्यू पर मैच खेलेगी. टीम को अपना पहला मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को खेलना है. इसके बाद टीम को हाईवोल्टेज मुकाबले में 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ टकराना है. ऐसे में इस मैच को देखते हुए टिकट्स की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है. और हो सकता है कि टिकटों की कीमत भी ज्यादा हो जाए.

 

भारत ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 पर कब्जा किया था. टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराया था. ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. लेकिन साल 2015 और 2019 में टीम सेमीफाइनल के आगे नहीं पहुंच पाई. टीम को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी.

 

कहां खरीद सकते हैं आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की टिकट?

 

आईसीसी ने अब तक टिकट की कीमतों का ऐलान नहीं किया है. वहीं ये भी नहीं बताया है कि, टूर्नामेंट के टिकट किस प्लेटफॉर्म पर बिकेंगे. लेकिन पिछले रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो टिकट पेटीएम, पेटीएम इंसाइडर और बुक माय शो ऐप पर मिल सकते हैं. वहीं क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जाकर फैंस टिकट खरीद सकते हैं. क्वालिफायर्स के टिकट पहले ही ऑफिशियल क्रिकेट वर्ल्ड कप ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
 

ये भी पढ़ें:

ODI World Cup 2023: पाकिस्तान नहीं बल्कि इन तीन टीमों से भारत को है सबसे ज्यादा खतरा, लीग स्टेज में ही पलट सकता है खेल

जॉस बटलर को इंग्लैंड से छीनने की तैयारी में राजस्थान रॉयल्स, करोड़ों रुपये का कॉन्ट्रेक्ट करेगा ऑफर!