IND vs AUS: कोहली का कैच छूटा तो क्यों ड्रेसिंग रूम से बाहर भाग गए आर अश्विन, मैच के बाद बोले- अच्छा हुआ हम टॉस हार गए

IND vs AUS: कोहली का कैच छूटा तो क्यों ड्रेसिंग रूम से बाहर भाग गए आर अश्विन, मैच के बाद बोले- अच्छा हुआ हम टॉस हार गए
विराट के कैच छोड़ने तक अटकी रही फैंस की सांसे

Highlights:

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दियाराहुल और विराट की 165 रन की साझेदारी से भारत जीतालेकिन विराट का कैच ड्रॉप देख अश्विन के भी हाथ-पांव फूल गए थे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से गेंद लगकर जैसे ही हवा में गई, करोड़ों फैंस की सांसे अटक गईं. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कोहली का कैच ड्रॉप कर दिया और तब जाकर भारतीय फैंस ने राहत की सांस ली. भारतीय टीम का स्कोर 2 रन पर 3 विकेट हो चुका था. क्रीज पर विराट कोहली मौजूद थे और वो सबकुछ देख रहे थे. लेकिन इसके बाद उनका साथ देने केएल राहुल आए और फिर दोनों ने मिलकर नया इतिहास लिख दिया.

 

ऑस्ट्रेलिया को 199 रन पर ऑलआउट करने के बाद भारतीय टीम के दोनों ओपनर्स यानी की इशान कशन, रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. जबकि श्रेयस अय्यर भी 0 पर आउट हो गए. पूरा चेपॉक शांत हो चुका था, फैंस की उम्मीदों को झटका लग चुका था. मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने टीम इंडिया को हिला दिया था.

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

विराट के कैच ड्रॉप से फैंस ने ली राहत की सांस

 

लेकिन फैंस को भरोसा था कि बड़े मैचों में भी भारत इस तरह की स्थिति में आ चुका है और क्रीज पर विराट कोहली हैं. विराट ने किसी को निराश नहीं किया और केएल राहुल के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी. विराट और राहुल की पारी हमेशा के लिए यादगार बन गई. हालांकि इस बीच टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन विराट का ड्रॉप कैच देख ड्रेसिंग रूम से बाहर भाग गए थे. उन्होंने ऐसा क्यों किया था. अश्विन ने मैच के बाद खुद खुलासा किया.

 

ड्रेसिंग रूम से बाहर भाग गए अश्विन

 

मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से बातचीत में अश्विन ने कहा कि, जब विराट कोहली के कैच ड्रॉप वाली गेंद हवा में थी तब मैं ड्रेसिंग रूम से बाहर भाग गया. मैं पूरी तरह बाहर चला गया. मुझे समझ नहीं आया कि मैं क्या करूं. मैं बस खुद को कह रहा था कि, जब ये सब खत्म हो जाए तब मुझे जगा देना. अश्विन ने आगे कहा कि, मैंने बड़े मैचों में खुद को इस तरह की स्थिति में देखा है. जब आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं तो ये छोटा मैच नहीं होता. आप पहले विरोधियों को कम स्कोर पर आउट करते हैं और फिर इस तरह से विकेट गिरना और विराट का आउट होना किसी को अच्छा नहीं लगता. जैसे ही फैंस ने वापस चिल्लाया और कैच छूटा, मैं वापस ड्रेसिंग रूम के भीतर चला गया. इसके बाद मैं पूरे मैच में एक ही जगह पर बैठा रहा. मेरी टांग अब दर्द कर रही है.

 

अश्विन ने अंत में कहा कि, अच्छा हुआ हम टॉस हार गए. मैंने चेन्नई की पिच पर काफी क्रिकेट खेला है. हमें क्रैक्स देखकर डर था कि दूसरी पारी में क्या होगा. फैंस हमेशा हमारे साथ रहते हैं. अच्छा हुआ हम टॉस हार गए और जडेजा ने कमाल कर दिया. 
 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : 2 रन पर 3 विकेट खोने के बाद कोहली व राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीनी जीत, 36 साल पुरानी हार का भारत ने वर्ल्ड कप में लिया बदला

World Cup 2023 : पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में क्या टीम इंडिया पहनेगी दूसरी जर्सी? अब BCCI ने दी बड़ी अपडेट