भारत में होने जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए आईसीसी ने इनामी राशि का ऐलान कर दिया. इसके तहत वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को चार मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 33 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. उपविजेता टीम को साढ़े 16 करोड़ रुपये के आसपास मिलेंगे. आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए 10 मिलियन डॉलर यानी 74 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि रखी है. वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. पहला मैच पिछली बार के फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में होगा. वर्ल्ड कप 2023 फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप में 10 शहरों में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके तहत पहले सभी टीमें लीग स्टेज में आपस में एक-एक मैच खेलेंगी. फिर चार सबसे ऊपर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में दाखिल हो जाएंगी.
आईसीसी ने बताया कि वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर होने वाली टीमों के आठ लाख डॉलर यानी साढ़े छह करोड़ रुपये के आसपास मिलेंगे. जो टीमें लीग स्टेज से बाहर जाएंगी उनमें से हरेक को एक लाख डॉलर मिलेंगे यानी 80 लाख रुपये. लीग स्टेज में एक मैच जीतने पर विजेता टीम को 40 हजार डॉलर यानी 33 लाख रुपये के करीब मिलेंगे. इस तरह ग्रुप स्टेज के 45 मैचों के दौरान कुल 18 लाख डॉलर टीमों के बीच बंटेंगे. आईसीसी ने प्राइज मनी में 2019 वर्ल्ड कप की तुलना में कोई बदलाव नहीं किया है. पिछली बार भी इतनी ही प्राइज मनी रखी गई थी.
आईसीसी ने हाल ही में महिला और पुरुष इवेंट के लिए एक समान प्राइज मनी रखने का फैसला किया है. भारत 2011 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप का मेजबान है. इस बार का टूर्नामेंट आखिरी वर्ल्ड कप होगा जिसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी. 2027 में होने वाले इवेंट में टीमों की संख्या बढ़ाई जाएंगी.
वर्ल्ड कप 2023 में कौनसी टीमें ले रहीं हिस्सा
भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और नेदरलैंड्स ये 10 टीमें इस बार वर्ल्ड कप खेल रही हैं. दो बार की चैंपियन वेस्ट इंडीज बाहर है क्योंकि वह क्वालिफाई करने में नाकाम रही. श्रीलंका और नेदरलैंड्स ने क्वालिफायर के जरिए वर्ल्ड कप में जगह बनाई है.
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु का डिलिवरी बॉय बना नेट बॉलर, 10,000 गेंदबाजों में हुआ चयन, नीदरलैंड्स के वर्ल्ड कप कैंप में दिखाएगा टैलेंट
पाकिस्तान ने किया वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, 14 महीने से बाहर रहने वाले खिलाड़ी ने किया नसीम शाह को रिप्लेस, जूनियर को जगह