World Cup Commentators: आईसीसी ने 31 कमेंटेटर्स का किया ऐलान, भारत के छह तो पाकिस्तान के दो सूरमा शामिल, देखिए पूरी लिस्ट

World Cup Commentators: आईसीसी ने 31 कमेंटेटर्स का किया ऐलान, भारत के छह तो पाकिस्तान के दो सूरमा शामिल, देखिए पूरी लिस्ट
वर्ल्ड कप कमेंट्री पैनल का ऐलान

Highlights:

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच से होगा.29 अप्रैल से वॉर्म अप मुकाबले शुरू हो गए और इनके साथ कमेंटेटर्स का काम शुरू हो गया.

आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए कमेंटेटर्स का ऐलान कर दिया है. इसमें दिग्गजों को मौका मिला है. आईसीसी ने दुनियाभर के 31 कमेंटेटर्स को वर्ल्ड कप 2023 के मैचों का लेखा-जोखा बताने के लिए चुना हैं. इनमें वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग, ऑएन मॉर्गन से लेकर सुनील गावस्कर, रमीज राजा, नासिर हुसैन, शॉन पोलक, अंजुम चोपड़ा जैसे धाकड़ पूर्व क्रिकेटर शामिल हैं. इनके अलावा मार्क निकोलस, नताली जर्मानोस, मार्क हॉवर्ड और इयान वार्ड जैसे जाने-माने क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी वर्ल्ड कप 2023 कमेंटी बॉक्स में दिखेंगे. वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच से होगा. 29 अप्रैल से वॉर्म अप मुकाबले शुरू हो गए और इनके साथ कमेंटेटर्स का काम शुरू हो गया.

 

वर्ल्ड कप के कमेंट्री पैनल में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा सात, भारत और इंग्लैंड के छह-छह लोग हैं. इसके बाद साउथ अफ्रीका व न्यूजीलैंड के तीन-तीन, वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान के दो-दो लोग हैं. जिम्बाब्वे, बांग्लादेश और श्रीलंका से केवल एक-एक कमेंटेटर को रखा गया है. 2019 वर्ल्ड कप से तुलना की जाए तो माइकल क्लार्क, मेलानी जोंस, सौरव गांगुली, कुमार संगकारा, एलिसन मिचेल, ग्रीम स्मिथ, वसीम अकरम, माइकल स्लेटर, माइकल होल्डिंग, इशा गुहा, ब्रेंडन मैक्कलम के नाम इस बार नहीं है. पिछले एडिशन में कुल 24 कमेंटेटर चुने गए थे.

 

वर्ल्ड कप में कौनसे भारतीय कमेंटेटर होंगे?

 

भारतीय कमेंटेटर्स में रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, संजय मांजरेकर, हर्षा भोगले और अंजुम चोपड़ा जैसे जानेमाने नामों के साथ ही दिनेश कार्तिक भी शामिल किए गए हैं. वे पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में कमेंट्री करते हुए नज़र आएंगे. 

 

 

वर्ल्ड कप 2023 के कमेंटेटर्स

 

भारत- रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, अंजुम चोपड़ा, संजय मांजरेकर, दिनेश कार्तिक, हर्षा भोगले.
ऑस्ट्रेलिया- रिकी पोंटिग, शेन वॉटसन, एरॉन फिंच, मैथ्यू हेडन, मार्क होवर्ड, लिसा स्थालेकर, डर्क नेंस.
इंग्लैंड- ऑएन मॉर्गन,  नासिर हुसैन, माइक आथर्टन, मार्क निकोलस, इयान वार्ड.
साउथ अफ्रीका- शॉन पोलक, नताली जर्मानोस, केस नायडू.
न्यूजीलैंड- इयान स्मिथ, साइमन डुल, केटी मार्टिन.
वेस्ट इंडीज- इयान बिशप, सेम्युअल बद्री.
पाकिस्तान, रमीज राजा, वकार यूनुस.
जिम्बाब्वे- पॉमी म्बांग्वा.
बांग्लादेश- अतहर अली खान.
श्रीलंका- रसेल आर्नल्ड.

 

ये भी पढ़ें

ODI World Cup: 'हैदराबाद और अहमदाबाद में मुसलमानों से हमें ज्यादा सपोर्ट मिलेगा', पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़बोलापन
World Cup 2023 : भारत आते ही रिजवान ने ठोका शतक, बाबर का भी गरजा बल्ला, पाकिस्तान ने ठोक डाले 345 रन
World Cup 2023 टीम में अश्विन को जगह मिलने से क्या खफा हैं युवराज सिंह? चहल और सुंदर को लेकर कही बड़ी बात