पत्रकार ने पूछा पाकिस्तानी बल्लेबाजों से क्यों नहीं लग रहे सिक्सेज? इमाम बोले- शायद हमें प्रोटीन नहीं मिल रहा

पत्रकार ने पूछा पाकिस्तानी बल्लेबाजों से क्यों नहीं लग रहे सिक्सेज? इमाम बोले- शायद हमें प्रोटीन नहीं मिल रहा
इमाम उल हक पाकिस्तान के ओपनर हैं. (Getty Images)

Highlights:

पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया से हार चुकी है.वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की ओर से पावरप्ले में कोई सिक्स नहीं लगा है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में सबसे कम सिक्स लगाने वाली टीम है. अभी तक उसने चार मुकाबले खेले हैं और इनमें 15 छक्के ही उसके बल्लेबाज लगा पाए हैं. वर्ल्ड कप में छक्के लगाने वाली टीमों में पाकिस्तान सबसे नीचे हैं. हैरत की बात है कि इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ओर से अभी तक पावरप्ले में एक भी छक्का नहीं लगा है. यह कहानी इस पूरे साल रही है. साल 2023 में पाकिस्तान ने पहले 10 ओवर में  1142 गेंद खेली हैं और कोई सिक्स नहीं गया है. यह बात अब किसी से छुपी नहीं है. अफगानिस्तान के साथ मैच से पहले पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक से एक पत्रकार ने इस बारे में पूछ ही लिया. इसमें उन्होंने दोष खाने को दिया.

 

इमाम ने चेन्नई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिक्स से जुड़े सवाल पर कहा, 'हो सकता है हमें प्रोटीन ज्यादा लेना चाहिए और कार्ब (कार्बोहाइड्रेट) कम खाने चाहिए. इसमें ऐसा कुछ नहीं है कि हमें बात करनी चाहिए. हमें ऐसा नहीं लगता. बात चौके या छक्के लगाने की नहीं. जरूरी यह है कि हम टीम के लिए क्या कर रहे हैं. अगर टीम जीत रही है तो कोई बात नहीं. बदकिस्मती से पिछले दो मैच हम जीते नहीं. लेकिन अभी भी पांच मैच बचे हुए हैं और उम्मीद हैं कि आगे हम ऐसा करेंगे.'

 

'अफगानिस्तान के खिलाफ उतरेगी नई पाकिस्तान टीम'

 

इमाम ने उम्मीद जताई कि अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नई पाकिस्तानी टीम मैदान में उतरेगी और जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा, 'हमने चार मैच खेले हैं और हमारा स्कोर 2-2 है. हमें भरोसा है. हम मानते हैं कि पिछले दो मैचों में हम अच्छा नहीं खेले. हमें उम्मीदों के हिसाब से खेलना है. इस बात पर काफी मतलब होता है कि मैच वाले दिन आप कैसे खेलते हैं. आप चाहे जितनी बातें कर सकते हो. लेकिन जरूरत वाले दिन खेलना अहम है. हमने आपस में बात की है. कल चेन्नई में आपको एक नहीं टीम दिखेगी.'

 

 

चेन्नई की पिचेज स्पिनर्स की मददगार होती है और इमाम व पाकिस्तानी टीम भी इस बात को जानती है. अफगानिस्तान के पास राशिद खान और मुजीब उर रहमान जैसे कमाल के फिरकी गेंदबाज हैं. इस बारे में इमाम ने कहा, 'हमने सभी तैयारियां कर ली हैं. हम हंबनटोटा (श्रीलंका) में अफगानिस्तान से खेले हैं. वहां पर हम 3-0 से जीते थे और वहां पर भी स्पिन के मददगार हालात थे. हां, यह स्पिन फ्रेंडली मैदान है और हमें इसका पता है.'

 

पाकिस्तानी बॉलर्स की धुनाई पर क्या बोले इमाम

 

वर्ल्ड कप में अभी तक पाकिस्तान की बॉलिंग भी असरहीन रही है. इस बारे में इमाम ने कहा कि सभी टीमें 350 के आसपास स्कोर बनाना चाहती है जिससे उनके गेंदबाजों की पिटाई हो रही है. उन्होंने कहा, 'आप देखेंगे कि सभी मैच बड़े स्कोर वाले रहे हैं. ऐसा नहीं है कि यह हमारी ही टीम के खिलाफ हो रहा है. अगर दूसरी टीमों को देखेंगे तो वे 350-360 का स्कोर बना रही है. कल हमने देखा कि 400 का स्कोर था. तो केवल हमारे ही गेंदबाजों की पिटाई नहीं हो रही. मैदान छोटे हैं, विकेट अच्छे हैं और जब बल्लेबाज जम जाते हैं तो गेंदबाजों के लिए गुंजाइश कम हो जाती है. यह बहाना नहीं है लेकिन हालात ऐसे ही हैं.'

 

ये भी पढ़ें

IND vs NZ: मोहम्मद शमी ने पंजा जमाकर वो कर दिखाया, जो कोई भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया
Shubman Gill Records: शुभमन गिल ने चौके से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अमला, अब्बास, बाबर जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे
28 की उम्र में डेब्यू करने वाले ने भारत के सामने 48 बरस पुराना रिकॉर्ड किया बराबर, 4 साल पहले सोफे पर बैठकर देख रहा था वर्ल्ड कप