IND vs AFG: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, अश्विन के बदले टीम में लौटा लॉर्ड, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND vs AFG: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, अश्विन के बदले टीम में लौटा लॉर्ड, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत- अफगानिस्तान की टक्कर

Story Highlights:

भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले की शुरुआत हो चुकी हैदोनों टीमों के बीच दिल्ली में ये मुकाबला खेला जा रहा हैअफगानिस्तान ने टॉस जीत लिया है

वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 8 मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीत लिया था और टीम दिल्ली पहुंच चुकी है. अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच टक्कर की शुरुआत हो चुकी है जहां हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अफगानिस्तान को अब तक जीत नहीं मिली है. लेकिन टीम इंडिया इस टीम को हल्के में लेने की भूल नहीं कर सकती. खासकर राशिद खान को. भारतीय टीम ने एक बदलाव किया है जहां आर अश्विन मुकाबले से बाहर हैं और उनकी जगह टीम में शार्दुल ठाकुर की एंट्री हुई है. वहीं अफगानिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं है.

कोटला का मैदान ठीक चेन्नई की तरह साबित हो सकता है. आखिरी मुकाबला जब यहां हुआ था तब साउथ अफ्रीका और श्रीलंका ने मिलकर 700 से ज्यादा रन बनाए थे. अफगानिस्तान की गेंदबाजी अटैक की जिम्मेदारी राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी पर होगी.

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
 

 

टीम इंडिया की ओर से शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा और इशान किशन को ओपनिंग में कमाल करना होगा. दोनों ही बल्लेबाज पिछले मुकाबले में फेल रहे थे. इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी 0 पर चलते बने थे. अगर इस मैच में भी श्रेयस फेल होते हैं तो उन्हें आगे के मुकाबलों में बाहर बैठना पड़ सकता है. बता दें कि, विराट कोहली और नवीन उल हक पर दोनों देशों के फैंस की नजरें रहने वाली हैं. आईपीएल में हुए विवाद की वजह से ये दोनों खिलाड़ी चर्चा में रहे हैं. आईपीएल विवाद के बाद पहली बार विराट कोहली और नवीन उल हक का आमना सामना होगा.

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

 

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

 

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

 

ये भी पढ़ें:

बाबर आजम ने जीता हैदराबाद ग्राउंड स्टाफ का दिल, दिया स्पेशल गिफ्ट, सभी के साथ खिंचवाई फोटो, VIDEO

IND vs PAK मैच में होगी ओपनिंग सेरेमनी, रजनीकांत- सचिन को बुलावा, लाइट शो में नहाएगा नरेंद्र मोदी स्टेडियम: रिपोर्ट