IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ टक्कर से पहले विराट, राहुल, हार्दिक, कुलदीप प्रैक्टिस को नहीं आए, रोहित को लगी गेंद

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ टक्कर से पहले विराट, राहुल, हार्दिक, कुलदीप प्रैक्टिस को नहीं आए, रोहित को लगी गेंद
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़.

Highlights:

टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल और कुलदीप यादव जैसे सितारे नहीं आए.इशान किशन ने ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में घंटेभर से ज्यादा समय तक बैटिंग की.

Indian Cricket Team Practice Session: भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप 2023 में अब अफगानिस्तान का सामना करना है. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 11 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले 10 अक्टूबर को टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल और कुलदीप यादव जैसे सितारे नहीं आए. मैच से एक दिन पहले यह वैकल्पिक नेट सेशन था. ऐसे में सबका आना जरूरी नहीं था. इस वजह से कोहली और बाकी सितारे दूर रहे. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा समेत बाकी खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस की और तैयारियों को मांजा. अफगानिस्तान ने दिन में अभ्यास किया. वहीं टीम इंडिया ने शाम के समय को प्रैक्टिस के लिए चुना.

 

इनमें इशान किशन ने सबसे ज्यादा पसीना बहाया. उन्होंने घंटेभर से ज्यादा समय तक बल्लेबाजी की. वे पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे. ऐसे में उन पर काफी दबाव है. शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में किशन का दूसरे वनडे में खेलना तय है और वे रोहित के साथ ओपनिंग करते ही नज़र आ सकते हैं. इस लिहाज से उन्होंने अपनी गलतियों पर प्रैक्टिस में काम किया. टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इशान बैटिंग ऑर्डर में कहीं पर भी बैटिंग कर सकते हैं. यह टीम इंडिया के लिए अच्छी बात है.

 

 

राठौड़ ने इशान पर जताया भरोसा

 

इशान को रिजर्व ओपनर के तौर पर टीम इंडिया में चुना गया है. राठौड़ ने कहा, 'उसने पहले भी ओपनिंग की और वह इस भूमिका में खेल चुका है. इसलिए वह समझता है. यही वजह है कि वह टीम में है. हमें पता है कि वह ऊपर भी केल सकता है और मिडिल ऑर्डर में भी. वह पहले भी ऐसा कर चुका है. उम्मीद है कि वह कल अच्छा करेगा.'

 

रोहित की जांघ पर लगी गेंद

 

इशान के अलावा रोहित, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर ने भी बैटिंग पर मेहनत की. उन्होंने नेट बॉलर्स के खिलाफ अभ्यास किया. रोहित और इशान ने अदलाबदली करते हुए प्रैक्टिस की. इस दौरान एक गेंद रोहित की जांघ पर लगी. लेकिन उन्होंने प्रैक्टिस जारी रखी. भारतीय टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी प्रैक्टिस के लिए नहीं आए. वे होटल में ही रहे. ऐसे में मुख्य गेंदबाजों में शार्दुल ठाकुर ने बल्लेबाजों को अभ्यास कराया. उनका अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना मुश्किल है. शार्दुल ने बॉलिंग के अलावा बैटिंग भी की. सूर्या ने भी ऑप्शनल प्रैक्टिस में लंबी बैटिंग की.
 

ये भी पढ़ें

PAK vs SL: पाकिस्तान के खिलाफ ठोका वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक, श्रीलंकाई बल्लेबाज को अब जाना पड़ा अस्पताल

World Cup 2023 के पहले 6 दिनों में 6 बड़े विवाद, आउटफील्ड, टिकट और वीजा के मामले शामिल
PAK vs SL: जिसे पाकिस्तान ने डेब्यू में जीरो पर निपटाया उसने वर्ल्ड कप में बदला लिया, शाहीन-हारिस की कुटाई कर फोड़ा शतक, रचा इतिहास