IND vs AUS: मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, पीछे छूट गए द्रविड़ और धोनी

IND vs AUS: मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, पीछे छूट गए द्रविड़ और धोनी
सबसे उम्रदराज कप्तान रोहित

Highlights:

रोहित शर्मा हैं वर्ल्ड कप में भारत के सबसे उम्रदराज कप्तानरोहित ने धोनी और अजहरुद्दीन को छोड़ा पीछेवनडे वर्ल्ड कप में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं रोहित

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जैसे ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप मुकाबला खेलने के लिए चेन्नई के मैदान पर उतरे उन्होंने नया इतिहास बना दिया. रोहित ने बिना किसी गेंद डाले ही सुनहरे अक्षरों में अपना नाम दर्ज करवा लिया. रोहित की उम्र 36 साल और 161 दिन हो गई है. ऐसे में वो वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले भारत के सबसे ज्यादा उम्र के कप्तान बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था जिन्होंने साल 1999 में 36 साल और 124 दिन की उम्र में कप्तान के तौर पर वर्ल्ड कप खेला था.

 

विश्व कप मैच में भारत के लिए सबसे उम्रदराज कप्तान


36 वर्ष 161 दिन - रोहित शर्मा (2023)*
36 वर्ष 124 दिन - एम अजहरुद्दीन (1999)
34 वर्ष 71 दिन - राहुल द्रविड़ (2007)
34 वर्ष 56 दिन - एस वेंकटराघवन (1979)
33 वर्ष 262 दिन - एमएस धोनी (2015)
 

 

अजहरुद्दीन और धोनी को छोड़ा पीछे


मोहम्मद अजहरुद्दीन 1992, 1996, 1999 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं. द्रविड़ साल 2007 वर्ल्ड कप के दौरान 34 साल और 71 दिन की उम्र के थे. वहीं एस वेंकटराघवन 1975 और 1979 वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभाल चुके हैं. वो चौथे पायदान पर हैं. साल 1979 वर्ल्ड कप मुकाबले में उनकी उम्र 34 साल और 56 दिन थी.

 

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें 

 

5वें नंबर पर धोनी


टीम इंडिया के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान एमएस धोनी 5वें पायदान पर हैं. उन्होंने साल 2015 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी आखिरी बार की थी. उस दौरान धोनी 33 साल और 262 के थे. रोहित शर्मा को जब टीम इंडिया का वनडे कप्तान बनाया गया था तब उनकी उम्र 34 साल थी. विराट कोहली ने साल 2021 दिसंबर में कप्तानी छोड़ी थी और तब रोहित को कप्तान बनाया गया था.

 

रोहित ने साल 2022 से टी20 नहीं खेला है लेकिन इसके बावजूद वो हर फॉर्मेट में टीम के कप्तान हैं. रोहित की कप्तानी का भविष्य साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप पर निर्भर करता है. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया साल 2022 का टी20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप गंवा चुकी है.

 

ये भी पढ़ें:

ODI WC 2023, IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, गिल बाहर, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ODI WC, IND vs AUS: हिटमैन का चला बल्ला तो टूट जाएंगे ये 5 बड़े रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का हल्ला बोल