IND vs ENG: भारत 20 साल से इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में नहीं दे पाया शिकस्त, धोनी-कोहली की कप्तानी में रहे हैं फेल

IND vs ENG: भारत 20 साल से इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में नहीं दे पाया शिकस्त, धोनी-कोहली की कप्तानी में रहे हैं फेल
राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की जोड़ी वर्ल्ड कप 2023 में कमाल कर रही है.

Highlights:

वर्ल्ड कप में भारत ने इंग्लैंड को 2003 में हराया था. इसके बाद से उसे कामयाबी नहीं मिली है.106 वनडे भारत-इंग्लैंड ने आपस में खेले हैं. इनमें से 57 भारत ने जीते हैं तो 44 में इंग्लैंड कामयाब रहा है.

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ में टक्कर होगी. दोनों टीमों का यह इस टूर्नामेंट का छठा मुकाबला रहेगा. भारतीय टीम अभी तक अपने पांचों मैच जीतकर विजय रथ पर सवार है. इंग्लैंड केवल एक मैच जीत सका है और नौवें नंबर पर है. लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए जॉस बटलर के नेतृत्व वाली इंग्लिश टीम को हराना बड़ी चुनौती होगी. आखिर बार वर्ल्ड कप में भारत ने इंग्लैंड को 2003 में हराया था. इसके बाद से उसे कामयाबी नहीं मिली है. जान लीजिए दोनों टीमों का वर्ल्ड कप और वनडे में आपसी रिकॉर्ड कैसा है और आखिरी बार भारत ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में कब हराया था.

 

भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप में अभी तक आठ मुकाबले हुए हैं. इनमें से चार इंग्लैंड ने जीते हैं तो तीन भारतीय टीम के नाम रहे हैं. एक मैच टाई रहा है. दोनों टीमें सबसे पहले 1975 में टकराई थीं और तब इंग्लैंड 202 रन से जीता था. मगर 1983 में टीम इंडिया ने छह विकेट से मैच जीतकर बदला चुकता दिया. 1987 और 1992 में इंग्लैंड को क्रमश: 35 व नौ रन से जीत मिली तो 1999 व 2003 में भारत 63 और 92 रन से विजयी रहा. 2011 में दोनों ने टाई खेला तो 2019 में इंग्लैंड को 31 रन से जीत मिली. इन दोनों के बीच जिन सात मैचों का नतीजा निकला है उनमें से केवल एक बार ही लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है. ऐसा भारत ने 1983 में किया था.

 

2003 वर्ल्ड कप में भारत ने आखिरी बार इंग्लैंड को हराया

 

भारत ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को आखिरी बार 2003 वर्ल्ड कप में हराया था. तब राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के अर्धशतकों के बात आशीष नेहरा के छह विकेटों से भारतीय टीम बड़े आराम से जीत गई थी. इसके बाद से भारत को वर्ल्ड कप में इंग्लैंड पर जीत की तलाश है. 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया मैच टाई करा सकी थी तो 2019 में विराट कोहली की कप्तानी भी जीत नहीं दिला सकी. 2003 के बाद 2007 व 2015 ऐसे वर्ल्ड कप रहे हैं जिनमें इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला नहीं हुआ.

 

वनडे में कुल मिलाकर देखा जाए तो 106 मैच भारत-इंग्लैंड ने आपस में खेले हैं. इनमें से 57 भारत ने जीते हैं तो 44 में इंग्लैंड कामयाब रहा है. दोनों देश आखिरी बार जुलाई 2022 में वनडे सीरीज में खेले थे जिसमें भारतीय टीम 2-1 से विजेता बनी थी.

 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG : हार्दिक पंड्या की जगह इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की Playing XI में किसे मिलेगा मौका? केएल राहुल ने बताया बड़ा नाम

शादाब खान ने चोट लगने का नाटक किया? पाकिस्तान के दो दिग्गजों ने लाइव टीवी पर कोसा, कहा- 24 करोड़ अवाम की भावनाओं से खेल रहे

AUS vs NZ: 32 छक्के, 65 चौके, 771 रन, हिमालय के पहाड़ों में आई रनों की बाढ़ और बह गए रिकॉर्ड्स