टीम इंडिया के ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के खिलाफ शुरुआत से ही तेजी से रन बटोरना शुरू कर दिया था. इसका नतीजा ये था कि पहले 10 ओवरों में टीम इंडिया ने 91 रन ठोक दिए. इसमें सबसे अहम योगदान रोहित का रहा. रोहित शर्मा ने 24 गेंद पर 40 रन ठोक टीम के स्कोर को 5वें ओवर में ही 50 के पार पहुंचा दिया. लेकिन असली कमाल विराट के शतक और अय्यर की सूझबूझ पारी की बदौलत हुआ. दोनों के शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवाकर 326 रन बना डाले. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम ईडन गार्डन्स की स्पिन फ्रेंडली पिच पर टिक नहीं पाई और पूरी टीम 83 रन पर ढेर हो गई. जडेजा ने अपनी फिरकी में कुल 5 बल्लेबाजों को फंसाया.
पहले से हमारा कोई प्लान नहीं होता
बता दें कि, जब रोहित से ये पूछा गया कि क्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आक्रामक खेलने की उनकी प्लानिंग पहले से थी? इसपर कप्तान ने मैच के बाद कहा कि, "ईमानदारी से कहूं तो, यह ऐसी चीज है जिस पर हमने चर्चा नहीं की." "गिल और मैं लंबे समय से एक साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं और इसी तरह हमने अपनी अधिकांश पारियों में एक साथ बल्लेबाजी की है. सबकुछ आपके अंदर से आता है और हम बस इसे और आगे लेकर जाते हैं." सब कुछ पहले से प्लान नहीं होता है. यदि विकेट अच्छा है तो हम वहां जाकर वही क्रिकेट खेलना चाहते हैं जो हम खेल रहे हैं और फिर हर चीज खुद ब खुद होने लगती है.
रोहित ने आगे कहा कि, "अगर आप देखो कि हमने पिछले तीन मैचों में कैसा प्रदर्शन किया है तो हमने स्थिति के अनुरूप ढलने के मामले में दक्षिण अफ्रीका से बेहतर खेला." "इंग्लैंड के खिलाफ हम थोड़ा दबाव में थे, जहां हमने तीन विकेट पहले ही खो दिए थे और फिर हमने खुद को संभाला और अच्छा स्कोर बनाया और इसमें तेज गेंदबाजों ने हमारा भरपूर साथ दिया. पिछले मैच में भी हमने पहले ओवर में एक विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद अच्छी साझेदारी की बदौलत हम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहे.
टॉप पर टीम इंडिया
आठ मैचों में आठ जीत के साथ टीम इंडिया पाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. भारत के पास अभी लीग स्टेज में एक मैच और है जिसमें उसे नीदरलैंड्स के खिलाफ बेंगलुरु में 12 नवंबर को भिड़ना है. इसके बाद पाइंट्स टेबल में जो टीम चौथे पायदान पर होगी उसके साथ टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:
IND vs SA: विराट कोहली ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद कही दिल छू लेने वाली बात, कहा- मैं अब दोबारा क्रिकेट को...
Virat Kohli : 'विराट अलग ग्रह पर...', गौतम गंभीर ने कोहली के 49वें शतक पर ये क्या कह डाला?