IND vs BAN : धोनी के कटे सिर से लेकर भारतीय खिलाड़ियों के आधे बाल उड़ाने तक, भारत-बांग्लादेश के बीच पनपे ये 5 बड़े विवाद

IND vs BAN : धोनी के कटे सिर से लेकर भारतीय खिलाड़ियों के आधे बाल उड़ाने तक, भारत-बांग्लादेश के बीच पनपे ये 5 बड़े विवाद
भारत और बांग्लादेश के बीच 5 बड़े विवाद

Story Highlights:

भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में होगा मुकाबलाटीम इंडिया बांग्लादेश को हराकर जीत का चौका लगाना चाहेगी

भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में 19 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाना है. इसके लिए पुणे के मैदान में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जहां बांग्लादेश को हराकर विजयी अभियान जारी रखना चाहेंगे. वहीं बांग्लादेश भी भारत के सामने मजबूत चुनौती पेश करना चाहेगा. हालांकि भारत और बांग्लादेश के बीच कई विवाद भी चर्चा का विषय रहे हैं. जिसमें कभी धोनी के कटे हुए सिर का पोस्टर वायरल हुआ तो कभी टीम इंडिया के खिलाड़ियों के आधे बाल उड़ा  दिए गए. ऐसे में जानते हैं और भारत और बांग्लादेश के बीच 5 बड़े विवाद :-


रोहित शर्मा को दी जाने वाली नो बॉल का विवाद 


साल 2015 वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल मैच में भारत ने बांग्लादेश को 109 रन से बुरी तरह हराया. इसी बीच मैच के दौरान रोहित शर्मा जब तूफानी पारी खेल रहे थे. तभी 90 रन के अपने निजी स्कोर पर रोहित ने रूबेल हुसैन की कमर के पास आने वाली फुलटॉस गेंद पर लेग साइड में बड़ा शॉट खेला, जिस पर बांगादेशी फील्डर ने कैच लपक लिया. मगर संदेह की स्थिति में अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया. इसके बाद रोहित ने 47 रन और जोड़कर शतकीय पारी खेली. जिससे भारत ने 300 से अधिक का टोटल बनाया और बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा. रोहित को दी जाने वाली इसी नो बॉल पर मैच के बाद काफी हंगामा हुआ था.

साल 2016 का एशिया कप बांग्लादेश में खेला जा रहा था. जिसमें भारत और बांग्लादेश के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना था. इस मैच से पहले बांग्लादेशी फैन का एक पोस्टर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. जिसमें बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद के हाथों में महेंद्र सिंह धोनी का कटा हुआ सिर नजर आ रहा था. इस पोस्टर से काफी हंगामा हुआ, जबकि फाइनल में भारत ने जीत दर्ज की थी.

 

भारतीय खिलाड़ियों के आधे बाल उड़ाए

 

एशिया कप 2016 की हरकत से पहले साल 2015 में भी एक तस्वीर से काफी बड़ा हंगामा खड़ा हो गया था. दरअसल साल 2015 में भारत की टीम बांग्लादेश दौरे पर गई हुई थी. तभी मुस्तफिजुर रहमान ने डेब्यू करते हुए दो मैचों में 11 विकेट ले डाले थे. इसके बाद बांग्लादेश के एक अखबार ने काफी विवादास्पद फोटो लगाई थी. जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों के आधे बाल कटे नजर आ रहे थे. जबकि मुस्तफिजुर रहमान के हाथ में उस्तरा नजर आया था.

 

जूनियर खिलाड़ी भी भिड़े

 

साल 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश की जूनियर टीम के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने खिताबी जीत दर्ज की तो उसके बाद बांग्लादेश के जूनियर खिलाड़ी अंडर-19 टीम इंडिया के जूनियर खिलाड़ियों को गाली देने लगे. माहौल इतना गरमा गया कि दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे को मारने के लिए स्टंप और बल्ला लेकर मैदान में आमने-सामने आ गए थे.

 

साल 2011 और 2015 में कोहली-रूबेल के बीच झगड़ा

 

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2008 में जिस साल विराट कोहली ने भारत को जीत दिलाई थी. उस समय बांग्लादेश के रूबेल हुसैन भी अपने देश की टीम से अंडर-19 क्रिकेट खेल रहे थे. इस टूर्नामेंट में कोहली और रूबेल के बीच काफी तनातनी हुई थी. यही झगड़ा एक बार फिर सामने आया, जब साल 2011 में अपना-अपना वर्ल्ड कप डेब्यू करने मैदान में विराट कोहली और रूबेल हुसैन उतरे. मीरपुर में खेले जाने वाले ग्रुप स्टेज के मैच में रुबेल ने कोहली की तरफ गेंद फेंकने का इशारा किया. इसके बाद दोनों के बीच बहस भी हुई और कुछ अपशब्द भी दोनों ने एक दूसरे को कहे डाले, हालांकि इसके बाद मामला शांत हो गया. साल 2011 के बाद 2015 वर्ल्ड कप में जब फिर से दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के सामने आए तब जैसे ही रूबेल ने कोहली को तीन रन के स्कोर पर चलता किया. उसके बाद रूबेल ने काफी विवादित तौर पर उनके सामने जश्न मनाया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN :कप्तान रोहित शर्मा 200 की रफ्तार से भगा रहा थे कार, बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले मिली सजा, जानें मामला

IND vs BAN मुकाबले से एक दिन पहले पुणे में बरसे बादल, जानिए मैच पर बारिश का कितना खतरा