IND vs BAN मुकाबले से एक दिन पहले पुणे में बरसे बादल, जानिए मैच पर बारिश का कितना खतरा

IND vs BAN मुकाबले से एक दिन पहले पुणे में बरसे बादल, जानिए मैच पर बारिश का कितना खतरा
पुणे का मैदान

Highlights:

भारत और बांग्लादेश के बीच मौसम पर बड़ी अपडेटपुणे के मैदान में 18 अक्टूबर को बारिश ने दी दस्तक

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh Weather Update) के बीच मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाना है. 19 अक्टूबर को होने वाले इस मैच में बारिश के आसार अब नजर आने लगे हैं. क्योंकि पुणे में मैच से एक दिन पहले बादल बरसे हैं. इस लिहाज से अब भारत और बांग्लादेश के बीच क्या 19 अक्टूबर को भी बारिश आने की संभावना है. इसको लेकर मुसाब की जानकारी भी सामने आ गई है.

 

भारत और बांग्लादेश के बीच मैच होने वाले मैच से एक पहले स्पोर्ट्स तक को जानकारी मिली कि 18 अक्टूबर की शाम को मैदान के ऊपर काले बादल नजर आए. जिससे वहां पर बारिश ने भी दस्तक दी. इस बारिश के चलते बांग्लादेश के प्रैक्टिस सेशन पैर भी असर पड़ा. जबकि मैदान में जिस पिच पर ये मैच खेला जाना है. उसे ढक दिया गया है. इस तरह 18 अक्टूबर को बारिश के दस्तक देने से अब 19 अक्टूबर को मैच के दिन भी बादलों का खतरा मंडराता नजर आ रहा है.

 

वहीं मौसम विभाग की रिपोर्ट पर नजर डालें तो पुणे में 19 अक्टूबर को मैच के दौरान मैदान के ऊपर काले बादल मंडराने की संभावना काफी भारी नजर आ रही है. हालांकि बारिश आने की उम्मीद थोड़ी कम नजर आ रही है. 19 अक्टूबर के दिन पुणे में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी. जिससे तेज गेंदबाजों को गेंद लहराने में मदद मिल सकती है.

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :-

 

बांग्लादेश: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, हसन महमूद, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, महमूदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान.

 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

SA vs NED : एक सफेद कागज पर क्या लिखा था ऐसा? जिससे नीदरलैंड्स के आगे तबाह हो गई साउथ अफ्रीका, अब VIDEO से खुला राज

World Cup 2023: 171 द्वीप और एक लाख की आबादी वाले देश में जन्म, इलेक्ट्रिशियन का काम सीखा, अब जीता सबसे बड़ा मैच