World Cup 2023: 171 द्वीप और एक लाख की आबादी वाले देश में जन्म, इलेक्ट्रिशियन का काम सीखा, अब जीता सबसे बड़ा मैच

World Cup 2023: 171 द्वीप और एक लाख की आबादी वाले देश में जन्म, इलेक्ट्रिशियन का काम सीखा, अब जीता सबसे बड़ा मैच
स्‍कॉट एड्वडर्स प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे

Highlights:

नेदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हरायावर्ल्‍ड कप में बड़ा उलटफेरस्‍कॉट एड्वर्डस रहे हीरो

नेदरलैंड्स ने वर्ल्‍ड कप (World Cup) में बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को बुरी तरह से हरा दिया. वनडे वर्ल्‍ड कप में नेदरलैंड्स की ये पहली जीत है और उसकी इस ऐतिहासिक जीत का हीरो 171 द्वीप वाले देश में जन्‍मा खिलाड़ी रहा. वो खिलाड़ी जिसका जन्‍म एक लाख की आबादी वाले टोंगा में हुआ, जिसमें 171 द्वीप है. जिसने इलेक्ट्रिशियन का काम भी सीखा, मगर फिर किस्‍मत ऐसी पलटी कि आज वो सुपरस्‍टार बन गया. ये कहानी नेदरलैंड्स के कप्‍तान स्‍कॉट एड्वडर्स (Scott Edwards) की है, जो नेदरलैंड्स की ऐतिहासिक जीत के असली हीरो रहे. 

 

स्‍कॉट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नॉट आउट 78 रन बनाए. साथ ही 3 कैच भी लिए. स्‍कॉट के बारे में किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि वो वनडे वर्ल्‍ड कप में उस नेदरलैंड्स टीम की कप्‍तानी करेंगे, जिसने साउथ अफ्रीका को हरा दिया. स्‍कॉट ने टोंगा में मुश्किल से शुरुआती 2 साल बिताए, इसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया चले गए. उनके पिता ऑस्‍ट्रेलियाई. 15 साल की उम्र में उन्‍होंने एक क्रिकेट क्‍लब जॉइन किया था, जहां से उनका क्रिकेट सफर शुरू हुआ. 

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

इलेक्ट्रिशियन का सीखा काम

 

जब वो ऑस्‍ट्रेलिया में थे तो वो सेमी प्रो क्‍लब क्रिकेट खेलते थे और इलेक्ट्रिशियन का काम सीखते थे. वो मेलबर्न क्रिकेट क्‍लब से मुश्किल से आधे घंटे की दूरी पर ही रहते थे और शुरुआत से ही क्रिकेट को लेकर जुनूनी थे, मगर उनके लिए आगे का रास्‍ता उस समय खुला, जब वो सालभर एक डच क्‍लब के लिए खेले. फिर वो ऑस्‍ट्रेलिया लौट आए. इसके बाद उनके पास रयान कैंपबेल का कॉल आया, जो उस समय नेशनल टीम के कोच थे . उन्‍होंने यूएई में एक सीरीज खेलने के लिए कहा. 

 

दादी की वजह से नागरिकता

 

इसके बाद से ही वो नेदरलैंड्स में ज्‍यादा समय रहने लगे. वो 6 महीने नेदरलैंड्स में रहते और समर में छह‍ महीने ऑस्‍ट्रेलिया में रहते. स्‍कॉट की दादी नेदरलैंड्स की थी, जिस वजह से स्‍कॉट के पास ऑस्‍ट्रेलिया और नेदरलैंड्स दोनों की नागरिकता थी. इसके बाद 2017 में स्‍कॉट ने नेदरलैंड्स के लिए डेब्‍यू किया और इसके 5 साल बाद वो टीम  के कप्‍तान बने. 

 

ये भी पढ़ें-

 

World Cup: घर-घर खाना पहुंचाने वाले ने दिलाई नेदरलैंड्स को साउथ अफ्रीका पर ऐतिहासिक जीत, आर्थिक तंगी से जूझने वाला कैसे बना क्रिकेट का स्‍टार

IND vs PAK: 'मैदान पर नमाज, भारत के खिलाफ बयान...', World Cup को लेकर ICC से शिकायत करने वाले पाकिस्‍तान बोर्ड पर उसके अपने ही खिलाड़ी ने दागे 3 सवाल

SA vs NED: वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा धमाका, 14वें नंबर की टीम नेदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को पीटकर मचाया तहलका