IND vs NZ, World Cup Semifinal: भारत ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ जीता टॉस, जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन

IND vs NZ, World Cup Semifinal: भारत ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ जीता टॉस, जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन
भारत ने टॉस जीता

Story Highlights:

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल

भारत ने जीता टॉस

रोहित शर्मा ने चुनी पहले बल्‍लेबाजी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम इंडिया और केन विलियमसन (Kane Williamson) की न्‍यूजीलैंड टीम वर्ल्‍ड कप के पहले सेमीफाइनल में आमने- सामने है. दोनों टीमों ने एक दूसरे को टक्‍कर देने के लिए कमर कस ली है. टॉस भारत के पक्ष में रहा. कप्‍तान रोहित शर्मा ने पहले बल्‍लेबाजी चुनी. दोनों ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. रोहित ने कहा कि पिच शानदार नजर आ रही है. न्‍यूजीलैंड की टीम पिछले सालों से कंसिटेंट टीम है. उन्‍होंने कहा कि आज का दिन काफी अहम है. 

टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन:  रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, कुलदीप यादव और मोहम्‍मद सिराज

 

रोहित की टीम ने पॉइंट टेबल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री की. भारत ने लीग के अपने सभी 9 मैच जीते, जबकि कीवी टीम को नॉकआउट में पहुंचने के लिए ज्‍यादा जोर लगाना पड़ा. चौथे पायदान पर रहकर उसने सेमीफाइनल में एंट्री की. न्‍यूजीलैंड ने 9 में से 5 जीते थे. एक बार फिर भारत और न्‍यूजीलैंड की टीम वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में आमने सामने है. 

 

पिछली बार 2019 में दोनों के बीच वर्ल्‍ड कप का सेमीफाइनल खेला गया था, जहां कीवी टीम ने 18 रन से हराकर भारत का दिल तोड़ दिया था. टीम इंडिया की नजर उस हार का हिसाब बराबर करने पर है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया पहले भी कीवी टीम को हरा चुकी है. रोहित की सेना ने धर्मशाला में न्‍यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था. 

 

ये भी पढ़ें:

IND vs NZ: भारत को पहले गेंदबाजी करनी चाहिए या बल्लेबाजी? फैंस को पसंद आएगी सुनील गावस्कर की बात, क्या रोहित करेंगे ऐसा

IND vs NZ: 'भारत को इस बल्लेबाज से बचकर रहना होगा, ये न्यूजीलैंड का रोहित शर्मा है', सुरेश रैना की टीम इंडिया को चेतावनी

IND vs NZ: क्या बारिश खराब कर देगी भारत- न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल का मजा, जानें पूरे दिन वानखेड़े में कैसा रहेगा मौसम