भारत में होने वाले क्रिकेट के सबसे बड़े 'महाकुंभ' आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को कवर करने के लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से तमाम क्रिकेट दिग्गज और कई पत्रकार सहित फैंस भारत आए हैं. हालांकि इसी बीच दो अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 में बतौर एंकर आने वाली पाकिस्तान की जैनब अब्बास (Zainab Abbas) कुछ दिन पहले ही 9 अक्टूबर को वापस पाकिस्तान चली गईं थी. जिस पर पाकिस्तान मीडिया में रिपोर्ट सामने आई कि जैनब को उनके पुराने हिंदू विरोधी ट्वीट के चलते भारत से निकाल दिया गया. जिसके चलते उन्हें वापस पाकिस्तान लौटना पड़ा. इस पर जैनब ने अब एक्स डॉट कॉम पर ट्वीट करते हुए एक पत्र लिखकर सभी को मामले का पूरा सच बता डाला है.
जैनब अब्बास ने बताई आप-बीती
जैनब अब्बास ने अपने ट्वीट पर मामले का सच बताते हुए लिखा कि क्रिकेट खेल को कवर करने और उसके लिए बतौर एंकर जुड़ने के लिए मैं हमेशा खुद को काफी भाग्यशाली मानती हूं. भारत में रहने के दौरान मुझे काफी अपनापन और प्यार उसी तरह मिला. जैसी मैंने उम्मीद की थी. मुझे कभी भी ना तो जाने के लिए कहा गया और ना ही निकाला गया. ऑनलाइन और मीडिया रिपोर्ट में जो कुछ भी इसके बारे में कहा गया. वह सब बेबुनियाद है. जहां तक सुरक्षा की बात है तो दोनों मुल्कों में मुझे या मेरे परिवार को कोई खतरा नहीं रहा है. इसके बावजूद जो भी चीजें कहीं गई और पोस्ट सामने आए. उससे मुझे काफी ठेस पहुंची है. मैंने अतीत में जो भी कुछ कहा है या फिर पोस्ट किया है. ऐसी भाषा की कोई जगह नहीं बनती है और इसके लिए मैं तहे दिल से माफ़ी भी मांगती हूं. इसके साथ ही, मैं वास्तव में उन लोगों की आभारी हूं जो इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान मेरे लिए चिंतित थे और मदद के लिए आगे आए.
भारत आने पर जैनब ने क्या लिखा था ?
दो अक्टूबर के आसपास भारत आने पर जैनब ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि हमेशा से यह बात हैरान करती थी कि दूसरी तरफ क्या है. मतभेदों से ज्यादा सांस्कृतिक समानताएं हैं, मैदान पर प्रतिद्वंद्वी हैं लेकिन इसके बाहर मेलजोल है. समान भाषा और कला के लिए प्रेम और 100 करोड़ से ज्यादा लोगों का देश, यहां प्रतिनिधित्व, कॉन्टेंट बनाने और काम को जानने वालों की विशेषज्ञता को लाने के लिए हूं. आईसीसी के लिए फिर से भारत में हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए प्रजेंट करने जा रही. घर से दूर छह सप्ताह का सफर अब शुरू होता है.
ये भी पढ़ें :-