भारतीय क्रिकेट पर आए 4 बड़े अपडेट, जय शाह ने बताया कैसे होगा वर्ल्ड कप तक सेलेक्शन, क्यों टीम इंडिया बिना रुके खेल रही

भारतीय क्रिकेट पर आए 4 बड़े अपडेट, जय शाह ने बताया कैसे होगा वर्ल्ड कप तक सेलेक्शन, क्यों टीम इंडिया बिना रुके खेल रही

बीसीसीआई की 27 जुलाई को एक अहम मीटिंग हुई. इसमें वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम तक कई अहम फैसले किए गए. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने मीटिंग के बाद पत्रकारों से बात की और फैसलों के बारे में बताया. सबसे ज्यादा सुर्खियां वर्ल्ड कप शेड्यूल में संभावित बदलाव को मिली. जय शाह ने कहा कि तीन देशों ने शेड्यूल में बदलाव की मांग की है. आने वाले चार-पांच दिनों में आईसीसी से बातचीत के बाद शेड्यूल को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी. उन्होंने साफ किया कि केवल तारीखों में तब्दीली होगी, जगह को लेकर कोई फेरबदल नहीं होगा. इसके अलावा बीसीसीई सेक्रेटरी ने इंडिया ए टीम के दौरों, सीनियर खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट खेलने और टीम इंडिया के सेलेक्शन पर जरूरी जानकारी दी.

 

इंडिया ए के दौरे होंगे शुरू


शाह ने बताया कि वर्ल्ड कप 2023 के बाद से भारतीय ए टीम के दौरे फिर से शुरू किए जाएंगे. इंडिया ए का आखिरी दौरा दिसंबर 2022 में हुआ था तब टीम बांग्लादेश गई थी. अब टीम इस साल के आखिर में साउथ अफ्रीका जाएगी. यह दौरा भारत के साउथ अफ्रीका दौरे से ठीक पहले होगा. इसके बाद इंडिया ए का सामना घर में इंग्लैंड लॉयंस से होना है. कोरोना के आने से पहले इंडिया ए के काफी दौरे हुआ करते थे. इसका फायदा भारत को नए चेहरों की पड़ताल करने में होता था. साथ ही सीनियर टीम में जगह बनाने से पहले बेंच स्ट्रेंथ वाले खिलाड़ियों को विदेशों में खेलने का अच्छा खासा अनुभव हो जाया करता था.

 

सीनियर खिलाड़ियों को खेलना होगा घरेलू क्रिकेट

 

जय शाह ने बताया कि जो भी सीनियर खिलाड़ी भारतीय टीम से बाहर हैं उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘हाल में सीनियर खिलाड़ी जैसे चेतेश्वर पुजारा और सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी में खेले थे. जो भी खिलाड़ी एनसीए में नहीं हैं और भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, उसे घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा. 80 प्रतिशत खिलाड़ियों ने फिटनेस जांच पास कर ली है.’

 

वर्ल्ड कप 2023 तक कैसे होगा सेलेक्शन

 

शाह ने साथ बताया कि वर्ल्ड कप से पहले केवल 12 वनडे मुकाबले ही बचे हैं. ऐसे में टीम इंडिया के सेलेक्शन में कंसिस्टेंसी की जरूरत है. उन्होंने साफ किया कि वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को छोड़कर विश्व कप टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आयरलैंड दौरे पर तीन मैचों की सीरीज के लिए नहीं चुना जाएगा. इनमें टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या भी शामिल हैं. शाह ने कहा, ‘आयरलैंड दौरे के अलावा चयन में निरंतरता होगी.’

 

भारतीय टीम कोरोना के बाद से लगातार बिजी रही है. उसे अब बहुत कम आराम मिलता है और वह साल के 12 महीनों खेलती है. जय शाह ने इसका भी कारण बताया. उन्होंने कहा कि यह देखना बीसीसीआई का कर्तव्य है कि बाकी क्रिकेट बोर्ड भी अच्छी स्थिति में रहें इसलिए इतना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘बाकी बोर्ड के अस्तित्व के लिए हमें हर जगह दौरा करना होगा. इतना ज्यादा क्रिकेट होने के कारण चोट भी लगेंगी. हमें बाकी बोर्ड का ध्यान भी रखना होगा.’

 

ये भी पढ़ें

पहले वनडे में रोहित ने ओपनिंग और कोहली ने क्यों नहीं की बैटिंग, कप्तान ने बताई दिलचस्प वजह

IND vs WI: संजू सैमसन की जर्सी पहनकर क्यों खेले सूर्यकुमार यादव? सामने आई रोचक वजह
बड़ी खबर: World Cup 2023 का आएगा नया शेड्यूल, 3 देशों ने की मांग, जय शाह ने बताया क्या बदलाव होगा