WC 2023 ENG vs NZ, Video : जो रूट के रिवर्स स्कूप 'सिक्स' को देख रवि शास्त्री ने भारतीय खिलाड़ियों को सुनाया, कहा - आप अड़ियल रवैये से...

 WC 2023 ENG vs NZ, Video : जो रूट के रिवर्स स्कूप 'सिक्स' को देख रवि शास्त्री ने भारतीय खिलाड़ियों को सुनाया, कहा - आप अड़ियल रवैये से...
रिवर्स स्कूप शॉट खेलते जो रूट

Highlights:

जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया शानदार सिक्सरवि शास्त्री ने रूट की तारीफ में भारतीय बल्लेबाजों को घेराइंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया वर्ल्ड कप का पहला मैच

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) के बीच जारी है. जिसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root Reverse Scoop Six) ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा डाला. इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी करने आते ही रूट ने रिवर्स स्कूप शॉट पर बेहद ही शानदार सिक्स मारा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. इसी समय वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में कमेंट्री करने वाले टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shatri) ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बड़ी बात कह डाली. शास्त्री का मानना है कि जब तक आप अपने गेम में समय के साथ बदलाव नहीं करेंगे. विरोधी टीम हावी होती चली जाएगी.

 

बोल्ट की गेंद पर रिवर्स स्कूप शॉट से जड़ा सिक्स 


इंग्लैंड के लिए पारी के 8वें ओवर में डेविड मलान (14 रन) के आउट होने के बाद जो रूट बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने पारी के 12वें ओवर में न्यूजीलैंड के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की तेज रफ़्तार गेंद पर रिवर्स स्कूप शॉट से छक्का जड़ डाला. इस शॉट ने जहां सभी फैंस का दिल जीता. वहीं स्टार स्पोर्ट्स कमेंट्री करने वाले रवि शास्त्री भी रूट की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके.

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

शास्त्री ने रूट की तारीफ के पढ़े कसीदे 


रूट की शॉट को लेकर शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान कहा कि इस शॉट का पूरा क्रेडिट रूट को जाना चाहिए. जिन्होंने समय के साथ टीम के लिए कई नए शॉट्स को सीखा और उसके साथ तालमेल बिठाया. लेकिन मैं अपने अनुभव से बताना चाहता हूं कि कई ऐसे बल्लेबाज होते हैं, जो अपने गेम को लेकर काफी अड़ियल और जिद्दी होते हैं. बहुत सारे खिलाड़ी खुद को बदलने से डरते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि कहीं वह कुछ खो ना दें.

 

भारतीय खिलाड़ियों पर क्या बोले शास्त्री ?


शास्त्री के इस जवाब पर माइकल एथर्टन ने उनसे आगे सवाल किया कि क्या भारतीय बल्लेबाज भी इसी तरह से आपकी बात नहीं सुनते थे. शास्त्री ने इसका जवाब देते हुए कहा कि नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है. मैं उन्हें अपनी कोचिंग के दौरान हमेशा कुछ नया ट्राई करने के लिए पुश करता रहता था. क्योंकि वह एक ही तरह से रन बनाने के काफी आदि हो चुके थे. कभी-कभी आप भूल जाते हैं कि समय के साथ आपको खुद में भी बदलाव करना होता है. क्योंकि विरोधी टीमें बदल रही हैं और उनके खेलने का तरीका बदल रहा है. वह सभी आपके गेम को जानते हैं. जिससे वह हावी हो सकते हैं. लेकिन ये सब कुछ उस खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि वह बदलना चाहता है कि नहीं.

 

रूट ने ठोके 77 रन 


वहीं जो रूट की बात करें तो उन्होंने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 86 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 77 रनों की पारी खेली. जिससे इंग्लैंड ने खबर लिखे जाने तक पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवरों में 8 विकेट पर 250 रन बना डाले थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Asian games: चोट ने किया परेशान, दर्द बढ़ा तो मेडिकल हेल्‍प ली, फिर भी नहीं रुके प्रणॉय, पक्‍का किया भारत का मेडल

Asian Games 2023: ज्‍योति, अदिति और परणीत का गोल्‍ड पर निशाना, आर्चरी में लहराया तिरंगा