ग्लेन मैक्सवेल गाड़ी से गिरकर हुए चोटिल तो ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी को आई मां की याद, कहा- हम घर से बहुत समय...

ग्लेन मैक्सवेल गाड़ी से गिरकर हुए चोटिल तो ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी को आई मां की याद, कहा- हम घर से बहुत समय...
ग्लेन मैक्सवेल के सिर में चोट लगी है.

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया के लिए इंग्लैंड मैच से पहले ग्लेन मैक्सवेल की चोट और मिचेल मार्श के घर जाने से समस्या हो गई.मार्कस स्टोइनिस ने टीमों के दौरे पर मां को भी साथ लाने की पैरवी की है.

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पिछले दिनों गोल्फ कार्ट (गाड़ी) से गिरकर चोटिल हो गए. उनके सिर में चोट आई जिससे वह ऑस्ट्रेलिया के अगले मैच से बाहर हो चुके हैं. मैक्सवेल कन्कशन से जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह चोट चिंताजनक है क्योंकि यह बल्लेबाज तूफानी फॉर्म में था. उन्होंने पिछले दिनों ही वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया था. इस बीच 2 नवंबर को मार्कस स्टोइनिस ने एक बयान में कहा कि टीमों के दौरों पर मांओं को भी लाने की परमिशन मिलनी चाहिए. उनका तर्क था कि मां के साथ रहने से कई बार खिलाड़ी लापरवाही करने से बचते हैं.

 

स्टोइनिस ने मैक्सवेल की चोट को लेकर कहा, 'यह बदकिस्मती भरा था. यह उस तरह की बातों में से है. दुर्भाग्य से कुछ हद तक लड़कों के लड़कों जैसी हरकत करने का मामला है. हां, यह काफी मुश्किल है. मेरा मतलब है कि दौरों पर मां की जरूरत होती है. वह ऐसा करने से रोक देती है.' स्टोइनिस ने इस दौरान उस तरह से इशारा किया जैसा अक्सर मांए अपने बच्चों को किसी काम को करने से रोकती हैं. स्टोइनिस खुद भी अपनी मां के काफी करीब हैं.

 

मैक्सवेल की इंजरी पर स्टोइनिस ने क्या कहा

 

स्टोइनिस ने आगे कहा, 'क्रिकेट की दुनिया में जिस तरह के हादसे हो रहे हैं यह वैसा ही है. लेकिन हम लोग काफी समय से घर से दूर हैं और आप ऐसी चीजें कर रहे हैं जिनके बारे में आपको लगता है कि इनमें कोई जोखिम नहीं है. तब आप कहां पर लाइन खीचेंगे? तब आप एक चीज करना रोक देंगे? मुझे नहीं पता. लेकिन मैं आपसे सहमत हूं कि क्रिकेट में इस तरह की छोटी चोटें लगती रहती हैं.'

 

मैक्सवेल के साथ मार्श भी बाहर

 

मैक्सवेल को पिछले एक साल में दूसरी बार इस तरह की चोट लगी है. पिछले साल वे एक पार्टी में गिर गए थे जिसकी वजह से उनके पैर में फ्रेक्चर हुआ. फिर वह लंबे समय तक बाहर रहे. मैक्सवेल के अलावा ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में मिचेल मार्श की सेवाएं भी नहीं मिलेंगी. यह ऑलराउंडर पारिवारिक कारणों से घर लौट गए. अभी यह तय नहीं है कि वह कब तक वापस आएंगे. अच्छी बात यह है कि स्टोइनिस फिट हो गए हैं और वे अघले मैच में खेल पाएंगे. 

 

ये भी पढ़ें

थ्रो ऐसा कि कोच रह गए दंग, 9 साल की उम्र में पहुंचा एकेडमी, बल्लेबाजी ने बनाया 'क्रिकेट का विराट किंग'

रोहित शर्मा की बात सुन लोटपोट हुए पत्रकार, सवाल पर फिर मिला 'क्या बोलूं' जवाब, फैंस को याद आया 4 साल पुराना किस्सा, VIDEO

'सपने में परदादा ने कहा था दूध-जलेबी...', वसीम अकरम ने बताया डेविड मिलर के तूफानी खेल का मजेदार सीक्रेट