ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में इशान किशन का विकेट लेते ही उन्होंने यह कमाल किया. मिचेल स्टार्क ने लसित मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा. ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ने 19 मैच में 50 वर्ल्ड कप विकेट लिए. मलिंगा ने 25 मैच में 50 विकेट लिए थे. स्टार्क ने मलिंगा को न केवल मैचों बल्कि गेंदों के लिहाज से भी 50 वर्ल्ड कप विकेट विकेट लेने में पछाड़ा. ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ने 941 गेंद में यह कमाल किया तो मलिंगा को ऐसा करने के लिए 1187 गेंद लगी थी.
चेन्नई में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय पारी का पहला ओवर मिचेल स्टार्क ने फेंका. उनकी पहली तीन गेंद रोहित शर्मा ने खेली जिनमें दो रन आए जो वाइड व लेग बाय पर थे. चौथी गेंद पर इशान स्ट्राइक पर थे. यह वर्ल्ड कप में उनका डेब्यू था. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज वर्ल्ड कप डेब्यू में पहली ही गेंद पर आउट हो गया. ऑफ स्टंप पर मिली फुल लैंथ गेंद पर उन्होंने बल्ला चलाया. गेंद मोटा किनारा लेकर पहली स्लिप में गई जहां कैमरन ग्रीन ने बड़े आराम से इसे लपक लिया. इसके साथ ही दो रन पर भारत का पहला विकेट गिर गया तो स्टार्क ने वर्ल्ड कप में विकेटों की फिफ्टी पूरी कर ली.
वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट वाले बॉलर्स में कहां हैं स्टार्क?
स्टार्क का यह तीसरा ही वर्ल्ड कप है और वे यहां सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पांचवें नंबर पर हैं. उनसे आगे ग्लेन मैक्ग्रा (71), मुथैया मुरलीधरन (68), मलिंगा (56) और वसीम अकरम (55) के नाम हैं. मैक्ग्रा, अकरम, मलिंगा ने चार-चार तो मुरलीधरन ने पांच वर्ल्ड कप खेले थे.
वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 19 मैच
लसित मलिंगा (श्रीलंका)- 25 मैच
ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)- 30 मैच
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)- 30 मैच
वसीम अकरम (पाकिस्तान)- 32 मैच
सबसे कम गेंदों में 50 वर्ल्ड कप विकेट लेने वाले बॉलर
मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 941 गेंद
लसित मलिंगा (श्रीलंका)-1187 गेंद
ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)- 1540 गेंद
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)- 1562 गेंद
वसीम अकरम (पाकिस्तान)- 1748 गेंद
ये भी पढ़ें
SA vs SL : वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड 428 रन लुटाने के बाद श्रीलंका को ICC ने क्यों दी कड़ी सजा, जानें मामला
IND vs AUS : 12 गेंदों में भारत के टॉप-3 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट, वनडे क्रिकेट में पहली बार ऐसा हाहाकार, देखें Video
वर्ल्ड कप टिकटों के बाद मैदान को लेकर घिरा BCCI, धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड को मिली एवरेज रेटिंग, जानिए इसका मतलब