पाकिस्तानी क्रिकेट के प्रोफेसर ने बताया क्यों टीम इंडिया नहीं जीत पा रही आईसीसी ट्रॉफी

पाकिस्तानी क्रिकेट के प्रोफेसर ने बताया क्यों टीम इंडिया नहीं जीत पा रही आईसीसी ट्रॉफी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) को लगता है कि भारत को आईसीसी इवेंट्स में खुद को साबित करने की जरूरत है. उनका मानना है कि टीम इंडिया (Indian Cricket Team) नॉकआउट स्टेज के दबाव को झेल नहीं पाती है और लड़खड़ा जाती है. मोहम्मद हफीज ने हालांकि भारत को इस साल के आखिर में होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप के लिए जीत का सबसे बड़ा दावेदार माना है. उन्होंने पाकिस्तान को उसकी गेंदबाजी के चलते वर्ल्ड कप फतेह करने का दमदार उम्मीदवार माना है.

 

हफीज अभी लेजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स में खेल रहे हैं और एशिया लॉयंस का हिस्सा है. भारत ने आखिरी बार 2013 में सीनियर लेवल पर आईसीसी टूर्नामेंट जीता था. तब एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी भारत के नाम हुई थी. इसके बाद से 2021 टी20 वर्ल्ड कप को छोड़कर बाकी के आईसीसी इवेंट में टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में हारी है.

 

मोहम्मद हफीज ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में इसका जिक्र करते हुए कहा, 'द्विपक्षीय सीरीज में भारत का कोई जवाब नहीं. वे जब यहां खेलते हैं तो उनकी सक्सेस रेट काफी हाई है. लेकिन जब बड़ा इवेंट आया है तो इंडिया को लेकर मुझे केवल एक चीज की कमी नज़र आई है कि हालिया आईसीसी इवेंट में वह बड़ा परफॉर्म नहीं कर सके.'

 

हफीज ने आईसीसी इवेंट में भारत की नाकामी के क्या कारण बताए

 

इसका कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'इसके कई वजूहात हो सकते हैं. आईसीसी इवेंट खेलने और इसके नॉकआउट में खेलने का जो प्रेशर है वह द्विपक्षीय सीरीज से काफी अलग है. जैसे डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की तुलना नहीं की जा सकती. वैसे ही बाईलेटरल सीरीज और आईसीसी नॉकआउट स्टेज के प्रेशर की तुलना नहीं हो सकती. हालिया समय में हमने देखा है कि भारत इस प्रेशर को झेल नहीं पाया है. कई अहम मैच हारे. कई बार क्वालिफाई नहीं किया. कई मर्तबा सेमीफाइनल हारे. एक बार फाइनल हारे. ऐसे में यह उनके लिए चुभने वाली बात होगी. उन्हें दुनिया के सामने खुद को साबित करना है कि वे आईसीसी इवेंट जीत सकते हैं.'

 

उन्होंने आगे कहा कि भारत के लिए अच्छी बात यह होगी कि उसे कंडीशन की जानकारी होगी. जो भी खिलाड़ी खेलेंगे उन्हें पता है कि यहां पर कैसे खेला जाता है.

 

पाकिस्तान की वर्ल्ड कप संभावनाओं पर क्या बोले हफीज

 

प्रोफेसर के नाम से मशहूर हफीज ने पाकिस्तान की संभावनाओं के बारे में कहा कि उसके पास वर्ल्ड क्लास और खतरनाक तेज गेंदबाजी है. शाहीन अफरीदी अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं. फिर एहसानुल्लाह आए हैं जो 150 की स्पीड से बॉल फेंक सकते हैं. स्पिन में शादाब खान, इमाद वसीम और मोहम्मद नवाज हैं. लेकिन पाकिस्तान पर भारत में खेलने का दबाव काफी ज्यादा होगा. इसे संभालना मुश्किल रहता है.

 

ये भी पढ़ें

MLC 2023: अमेरिका में IPL फ्रेंचाइज की एंट्री, 4 टीमों से जोड़ा कनेक्शन, जानिए पूरी डिटेल
WPL 2023 से बाहर हुई खिलाड़ी ने अदाणी की गुजरात जायंट्स को घेरा, फिटनेस के मसले पर लगाए आरोप

IPL 2023: धोनी की टीम में आया सनराइजर्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला धाकड़ गेंदबाज, काइल जैमीसन को किया रिप्लेस

IPL 2023: किसने कहा यह धोनी का आखिरी आईपीएल है? CSK के धाकड़ खिलाड़ी का माही के संन्यास पर बड़ा सवाल