मोहम्मद रिजवान क्रैंप्स से गिरने की कर रहे थे नौटंकी! कमेंटेटर बोले- कोई इसे फिल्मों में ले लो, पठान ने भी जताई हैरानी

मोहम्मद रिजवान क्रैंप्स से गिरने की कर रहे थे नौटंकी! कमेंटेटर बोले- कोई इसे फिल्मों में ले लो, पठान ने भी जताई हैरानी
मोहम्मद रिजवान क्रैंप्स से जूझते दिखे.

Highlights:

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप 2023 के आठवें मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने शतकीय पारी खेली और नाबाद 131 रन बनाए

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप 2023 के आठवें मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने शतकीय पारी खेली और नाबाद 131 रन बनाए. इससे पाकिस्तान ने रिकॉर्डतोड़ लक्ष्य हासिल किया और छह विकेट की जीत दर्ज की. मोहम्मद रिजवान ने क्रैंप्स से जूझते हुए यह पारी खेली. इस दौरान वे कुछ मौकों पर शॉट्स खेलते हुए गिर गए. हालांकि रन लेते हुए वे एकदम सही दिखे. इस पर कई लोगों ने कहा कि पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज एक्टिंग कर रहा है. रिजवान के क्रैंप्स पर कमेंटेटर्स भी चुटकी लेने से पीछे नहीं रहे. पाकिस्तान-श्रीलंका मैच में कमेंट्री कर रहे मैथ्यू हेडन ने तो यह तक कह दिया कि उन्हें फिल्मों में लेना चाहिए. 

 

हिंदी कमेंट्री कर रहे इरफान पठान ने भी इस मसले पर रिजवान पर सवालिया निशान लगाया. यहां तक कि रिजवान खुद भी मैच के बाद बोल गए कि क्रैंप्स कभीकभार आ रहे थे. कभीकभार एक्टिंग थी. इससे इस खिलाड़ी की टेक्टिक्स को लेकर आने वाले समय में सवाल उठेंगे.

 

 

 

 

रिजवान को कब आए क्रैंप्स

 

रिजवान को पाकिस्तान की पारी के 30 ओवर्स के बाद क्रैंप्स आए. वे इसके चलते दो-तीन बार गिर गए. उन्हें फिजियो की मदद लेनी पड़ी. साथ ही दवा भी खानी पड़ी. रिजवान ने इस दौरान एक सिक्स तो क्रैंप्स के चलते गिरते-गिरते भी लगा दिया. एकबारगी तो ऐसा लग रहा था कि वे काफी दर्द में हैं. सबसे पहले उन्होंने कमर दर्द की शिकायत की और फिजियो की मदद ली. इसके बाद काफ (पैर के पिछले हिस्से) और जांघ में क्रैंप्स आए. एक बार तो श्रीलंकाई फील्डर सदीरा समरविक्रमा ने उनकी मदद की. बाद में फिजियो ने थोड़ी कसरत कराई और दवा दी. इसके बाद उनकी हालत में सुधार दिखा.

 

 

 

 

कमेंट्री पैनल में लगे ठहाके

 

इस बीच कमेंट्री पैनल रिजवान को देखकर ठहाके लगाते हुए दिखा. मैथ्यू हेडन, साइमन डुल और वकार यूनुस ने मजेदार कमेंट किए. हेडन ने कहा कि किसी को रिजवान को फिल्मों में लेना चाहिए. वहीं डुल ने कहा कि ऐसा लग रहा जैसा कोई स्नाइपर निशाना साध रहा है. उन्होंने रिजवान के बार-बार चोटिल होने पर कहा कि अगर मामला गंभीर और उन्हें दिक्कत हो रही है तो बाहर चले जाना चाहिए. इससे मैच का समय खराब होता है. अंपायर्स शायद इसे देख रहे हों. वहीं पठान ने इस बारे में कहा कि रिजवान विकेटों के बीच दौड़ लगाते हुए पूरी तरह ठीक दिख रहे. जब क्रैंप्स होते हैं तब यह कैसे संभव हो सकता है.

 

पाकिस्तान ने श्रीलंका को कैसे हराया

 

मैच की बात की जाए तो रिजवान और अब्दुल्ला शफीक के बीच तीसरे विकेट के लिए 176 रन की साझेदारी से पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 345 का लक्ष्य हासिल किया. शफीक ने वनडे करियर का पहला शतक लगाया और 113 रन की पारी खेली. इससे पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया. इससे पहले रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम था जिसने इंग्लैंड के खिलाफ 329 का टार्गेट प्राप्त किया था. श्रीलंका ने सदीरा समरविक्रमा और कुसल मेंडिस के शतकों के बूते 344 का स्कोर बनाया था. सदीरा ने 108 तो मेंडिस ने 122 रन की पारी खेली.

 

ये भी पढ़ें

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ टक्कर से पहले विराट, राहुल, हार्दिक, कुलदीप प्रैक्टिस को नहीं आए, रोहित को लगी गेंद

World Cup 2023 के पहले 6 दिनों में 6 बड़े विवाद, आउटफील्ड, टिकट और वीजा के मामले शामिल
PAK vs SL: जिसे पाकिस्तान ने डेब्यू में जीरो पर निपटाया उसने वर्ल्ड कप में बदला लिया, शाहीन-हारिस की कुटाई कर फोड़ा शतक, रचा इतिहास